सरकार की योजना अच्छी है लेकिन मैं यह प्रोत्साहित राशि नहीं ले सकता। समाज के हर व्यक्ति का फर्ज होना चाहिए कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह के दौरान गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव ने देवराज को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
देवराज गुर्जर को यह सम्मान मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना के तहत दिया गया है। इस योजना में 10 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान है, लेकिन देवराज ने अस्पताल आने से पूर्व ही शर्त रख दी कि वह सम्मान तो प्राप्त कर लेगा मगर 10 हजार रुपए की राशि नहीं लेगा। उसने बताया कि सरकार जब घायलों का जीवन बचाने के लिए सोच सकती है तो हमारा भी कोई फर्ज है।
हम भी समाज के बीच से आए हैं, हमें अपनी सोच को विकसित करने की जरूरत है। जीवन में सेवा पैसे से नहीं अपने मन से करनी चाहिए। गौरतलब है कि देवराज ने विगत 28 नवंबर को दो घायल व्यक्तियों को सड़क से उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया था।