लोगों के घरों व रसोईयों में पानी भर जाने से रहने-खाने तक के लाले पड़ गए। मानसून की अवधि 30 सितम्बर तक मानी जाती है। जिसके चलते तो अभी 80 दिन से अधिक मानसून की अवधि शेष है। ऐसे में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश के बाद शहर को संभालना प्रशासन के लिए चुनौती होगी।
ओवरफ्लो फॉयसागर झील का पानी भी आनासागर में आना शुरू हो चुका है। एडीए व नगर निगम की ओर से मडपंप लगाकर कई कॉलोनियों से पानी खाली किया जा रहा है। अलवर गेट, गुर्जर धरती, आम का तालाब, मेयो लिंक रोड,फॉयसागर रोड, सागर विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में सोमवार को भी पानी निकाले जाने का सिलसिला जारी रहा। फॉयसागर रोड निवासी द्वारका दास सोनी ने बताया कि सीवरेज का पानी घरों में घुसने लगा है। क्वीन मेरी स्कूल परिसर में पानी भर गया है।
कलक्टर ने जलभराव और फॉयसागर क्षेत्र का किया दौरा
अजमेर. झमाझम बरसात से प्रभावित इलाकों का सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित सहित नगर निगम, एडीए और प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया। संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा ने अधिकारियों को जलभराव रोकने के निर्देश दिए। डॉ. दीक्षित की अगुवाई में टीम फॉयसागर झील क्षेत्र पहुंची। उन्होंने झील की चादर चलने, बांडी नदी के ओवरफ्लो मार्ग की जानकारी ली। उन्होंने फॉयसागर झील से आनासागर तक जल निकासी, बी. के. कौल नगर सहित पूरे रूट की जानकारी ली। बांडी नदी की पुलिया में जलकुंभी और अवरोध की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से खुशखबर
यूं किए इंतजाम
एडीए – अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अमान्नुल्ला खां के निर्देश पर बचाव दल ने विहार सैक्टर तीन में दो मडपंप, छह बिजली के पंप व एक ट्रेक्टर मौके पर खड़ा किया। देर शाम तक कॉलोनी के परिसर में फैले पानी को खाली कराया।
नगर निगम – निगम आयुक्त सुशील कुमार के निर्देश पर कंट्रोल रूम 0145-2429000 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। मलबा गिरने, पेड़ टूटने, पुराने भवन के खतरे आदि की जानकारी। जल कटाव को रोकने के लिए 1500 कट्टे रखवाए। ट्रांबे में 1 जेसीबी, 2 ट्रेक्टर और 500 मिट़्टी के कट्टे उपलब्ध। ट्राम्बे 1 व 2 में एक जेसीबी 24 घंटे तैनात। स्वास्थ्य शाखा की टीम देर रात तक निचली बस्तियों पर नजर रख रही है।
मडपंप से निकाला पानी
वार्ड 34-35, 46, 80, ब्रहपुरी, वार्ड नंबर 36 गली नंबर 12, तोपदड़ा रेलवे फाटक, वार्ड 58, वार्ड 44 में एक-एक, वार्ड 48 में तीन और वार्ड 54 आम का तालाब में चार मड पंप लगाए गए हैं। ट्रम्बे एक पर 6 मड पंप रिजर्व रखे हैं।
कृष्णावती नदी में नहाने गए तीन बच्चे पानी में डूबे, दो को बाहर निकाला, एक बालक लापता
सीवरेज शाखा ने गठित की चार टीमें
नगर निगम की सीवरेज शाखा ने वर्षा ऋतु में बरसात का पानी सीवर लाइनों में आने के कारण कुछ निचले स्थानों पर ओवरफ्लो हुए सीवरेज को दुरुस्त कर ओवर फ्लो को क्लीयर करने के लिए 4-5 टीमें पूरे शहर में कार्य में जुटी हुई हैं।