अजमेर

rajasthan ka ran: चुनाव में देशी शराब से गला तर, मतदाताओं पर हैं नेताओं की नजरें

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरNov 21, 2018 / 09:09 pm

raktim tiwari

liquor distribution in election

अजमेर.
विधानसभा चुनाव में नेता शराब तस्कर अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप खपाने की जुगत में है। हालांकि ाबकारी विभाग व जिला पुलिस की सतर्कता ने तस्करों के कमाई के खेल को बिगाड़ रखा है। ऐसे में शहर व गांवों की बस्तियों में मतदाताओं को लुभाने और मानमनुहार में अवैध देशी व कच्ची शराब जगह बना चुकी है।
चुपके-चुपके मतदाताओं तक शराब पहुंचाई जा रही है। विधानसभा चुनाव के तहत सात दिसंबर को मतदान होगा। इससे पहले नेता कच्ची बस्तियों और मतदाताओं तक सुरा पहुंचा चुके होंगे।

अवैध शराब बरामद

चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 339 प्रकरण बनाते हुए 30 हजार 698 लीटर अवैध शराब बरामद की है। हालांकि यह धरपकड़ काफी कम है। हजारों लीटर शराब अवैध रूप से मतदाताओं तक पहुंच चुकी है। कच्ची बस्तियों में मतदाता शराब गटक रहे हैं।
बीते दिन में कार्रवाई
-2 दिसंबर को एक प्रकरण दर्जकर 8.84 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की

-3 दिसंबर को 5 प्रकरण दर्जकर 33.32 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई
-4 दिसंबर को 5 प्रकरण दर्ज करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की।
चुनाव के चलते बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई गई है। पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाए हैं।

भगवत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी

Hindi News / Ajmer / rajasthan ka ran: चुनाव में देशी शराब से गला तर, मतदाताओं पर हैं नेताओं की नजरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.