राजस्थान में यहां भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, स्कूलों में छुट्टी
Rajasthan Heavy Rain : अजमेर में घनघोर घटाएं रविवार शाम ताबड़तोड़ बरसीं। करीब पौन घंटे की बरसात से सड़कों, नालों और चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। हर तरफ पानी ही पानी नजर आया।
अजमेर। घनघोर घटाएं रविवार शाम ताबड़तोड़ बरसीं। करीब पौन घंटे की बरसात से सड़कों, नालों और चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। इससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा। फॉयसागर झील की चादर चलने के साथ पानी का रिसाव जारी है। ऐसे में पिछले कई दिनों से रूक-रूककर लगातार हो रही बारिश व कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण बने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेना को बुला लिया है। आर्मी केंटोन्मेंट की टीम शाम तकरीबन चार बजे यहां पहुंची और शहर में जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। बाढ़ जैसे हालात पर रेस्क्यू ऑपरेशन का खाका तैयार किया। शहर में शाम छह बजे तक 32 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
दोपहर बाद हुई बारिश से सावित्री चौराहा, आनासागर-गौरव पथ, रोडवेज बस स्टैंड, शास्त्री नगर, फायसागर-कोटड़ा, पंचशील, एलआईसी कॉलोनी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और अन्य क्षेत्रों में पानी पूरे वेग से सड़कों पर उफन पड़ा।
जिले के विद्यालयों में सोमवार को रहेगा अवकाश
शहर और जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिले के विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग ने जिले के लिए भारी बारिश एवं बाढ़ की सम्भावना का अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों को अनहोनी घटना से बचाने के लिए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रहेगा। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा। आदेश की अवहेलना कर आपदा प्रबन्धन नियम-2005 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां बन गए तरणताल
ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्कल और सुभाष उद्यान के सामने तालाब बना दिया। तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से जबरदस्त पानी उफना।श्रीनगर रोड, प्रकाश रोड नगरा, सुनहरी कॉलोनी, नोनकरण का हत्था, बिहारी गंज, पुरानी मंडी-नया बाजार में भी यही हाल दिखा। मेडिकल कॉलेज पर तरणताल बन गए। जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों में पहाड़ी से बहता पानी सड़क पर भर गया।
सेना ने लिया जायजा
एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ आर्मी केन्टोन्मेंट के मेजर राजेश यादव की अगुवाई में सेना शहर में निकली। सेना ने ब्र्ह्मपुरी-जयपुर रोड, बजरंगगढ़, आनासागर-गौरव पथ, रीजनल कॉलेज चौपाटी-पुष्कर रोड, बांडी नदी, फायसागर झील क्षेत्र और खानपुरा तालाब इलाके का दौरा किया। सेना ने बाढ़ के हालात बनने पर चलाए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति का खाका भी बनाया।
Hindi News / Ajmer / राजस्थान में यहां भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, स्कूलों में छुट्टी