bell-icon-header
अजमेर

Indian Railways : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: राजस्थान के इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Festival Special Train : त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

अजमेरSep 12, 2024 / 03:23 pm

Alfiya Khan

file photo

Festival Special Train : अजमेर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नवरात्रि, दीपावली, छठ पूजा के दौरान ट्रेनों के भारी भीड़ होती है। ऐसे में कई यात्रियों को परेशानियां भी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्‍पेशल 30 सितम्‍बर से 18 नवम्‍बर तक संतरागाछी से हर सोमवार को रात के 10.40 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर बुधवार सुबह 11:05 पर पहुंचेगी और यहां से सुबह 11:30 पर रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

बॉर्डर के पास स्कूल भवन को तरसते छात्र, छप्पर के नीचे पढ़ाई करने को हैं मजबूर; कब जागेगा प्रशासन?

इसी दिन यह ट्रेन दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में गाड़ी संख्‍या 08612 अजमेर-संतरागाछी स्‍पेशल 3 अक्‍टूबर से 21 नवम्‍बर तक अजमेर से हर गुरूवार को रात के 11.40 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर रात के 2:45 पर पहुंचेगी और यहां से रात के 3:25 पर रवाना होगी। फिर शनिवार को दोपहर 2:20 पर संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन खडगपुर, टाटानगर, चाण्डिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवाँ, सरई ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाडा, दामोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढे़ें : 17 साल बाद छलकेगा राजस्थान का ये बड़ा बांध, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी; प्रशासन ने कसी कमर

Hindi News / Ajmer / Indian Railways : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: राजस्थान के इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.