अजमेर

Rajasthan Crime: सिर में लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या, शव की गठरी बनाकर फेंक गए

मृतक सुरेश की शादी हो चुकी है। उसके दो लड़कियां और एक लड़का है। उसके चार भाई और एक बहन है। पिता खेती करते है। उनकी पीह में ही बगड़ावत कार बाजार के नाम से दुकान थी।

अजमेरNov 08, 2024 / 06:00 pm

Santosh Trivedi

इनसेट में मृतक सुरेश गुर्जर। (फाइल फोटो) 

पीसांगन (मांगलियावास). पीसांगन उपखंड के कालेसरा गांव में कार बाजार संचालक की षडयंत्रपूर्वक सिर में लोह की रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसके शव को जेठाना के दौलतखेड़ा चौराहे के बाईपास पर स्थित खंडहर मकान में फेंक दिया। मामले में पीह थांवला निवासी कार बाजार संचालक सुरेश गुर्जर के चाचा भैराराम पुत्र हरिराम ने पीसांगन थाने में सुरेश गुर्जर के अपहरण व गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि वे भतीजे सुरेश के साथ कालेसरा में आरोपी सोनू गुर्जर उर्फ सन्नी के घर कार के बकाया पैसे लेने पहुंचे।
यहां सोनू व उसके साथी मुकेश गुर्जर ने घर बुलाकर रुपए देने की बात कही फिर उन्हें वापस पीसांगन भेज दिया। काफी समय बाद भी सुरेश नहीं लौटा तो उन्होंने आरोपियों के पास जाकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने उसके रुपए लेकर वहां से जाने की बात कही। भतीजे का कहीं पता नहीं चलने पर उन्होंने पीसांगन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पीसांगन थानाधिकारी विक्रम सिंह सेवावत ने बताया कि बुधवार को सोनू व मुकेश गुर्जर को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपियों ने सुरेश गुर्जर की हत्या करना कबूल लिया। उन्होंने बताया कि सुरेश कार बाजार चलाता था। उससे एक कार (बोलेरो) का सौदा हुआ, जिसमें 50 हजार की राशि एडवांस जमा कराई गई। बकाया 7 लाख रुपए बैंक से फाइनेंस होने पर देने की बात हुई।
बुधवार को सुरेश को बकाया राशि देने को लेकर कालेसरा बुलवाया। वह अपने चाचा को साथ लेकर आ गया। इधर आरोपियों ने बहाना बनाकर चाचा को वापस पीसांगन भेज दिया। इसके बाद सोनू व मुकेश गुर्जर ने सुरेश को चाय पिलाने के बहाने पीछे से मुकेश ने सुरेश के सिर में लोहे की रॉड से वार किए। इससे उसका सिर फट गया। आरोपियों ने कालेसरा स्थित मकान में फैले खून को साफ कर सुरेश के शव को कंबल में लपेटकर बोलेरो में डालकर बाघसूरी, बांदनवाड़ा, झड़वासा आदि इलाको में ठिकाने लगाने का प्रयास किया। मौका नहीं मिलने पर आरोपी बुधवार देर रात्रि जेठाना स्थित दौलतखेड़ा मार्ग जेठाना बाईपास पर खंडहरनुमा मकान में शव फेंककर चले गए।
ग्रामीण डिप्टी रामचंद्र चौधरी, पीसांगन थानाधिकारी सेवावत पुलिस जाप्ते के साथ गुरुवार को मौके पर पहुंचे और शव मिलने पर स्पेशल टीम को बुलवाकर साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्रकरण में हीरालाल गुर्जर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी कर्ज में डूबे

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी कर्ज में डूबे हुए थे। सोनू गुर्जर को कार बाजार संचालक को 7 लाख रुपए देने थे। दूसरे आरोपी मुकेश गुर्जर ने भी एक पिकअप ले रखी थी। इसकी ईएमआई बाउंस चल रही थी। वहीं पीह सरपंच अमरचन्द जाजड़ा ने बताया कि सुरेश की शादी हो चुकी है। उसके दो लड़कियां और एक लड़का है। उसके चार भाई और एक बहन है। पिता खेती करते है। उनकी पीह में ही बगड़ावत कार बाजार के नाम से दुकान थी।

इनका कहना है…

परिजन ने बुधवार को सुरेश की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। रातभर तलाश करने पर भी वह नहीं मिला तो सुबह सोनू के नाम की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने सोनू व मुकेश को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली। राजस्थान पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
रामचंद्र चौधरी, डिप्टी, ग्रामीण

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Crime: सिर में लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या, शव की गठरी बनाकर फेंक गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.