सुधांशु पंत ने मांगी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने प्रदेश के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अजमेर कलक्टर लोकबंधु से पुष्कर मेले में फैली व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी। सुधांशु पंत ने जिला प्रशासन द्वारा मेले को लेकर पुख्ता तैयारी नहीं करना भी सामने आया। म्यूजिकल नाइट में जारी किए गए पास व सुरक्षा इंतजाम का भी जिक्र किया। म्यूजिकल नाइट में कैलाश खेर की ओर से भी पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम नाकाफी बताए गए थे। उन्हें स्टेज तक लाने में भी खासी मशक्कत हुई थी। जबकि पुलिस प्रशासन ने 24 सेकण्ड में ही उन्हें मंच तक पहुंचाने का दावा किया था। इसके अलावा वीआईपी प्रवेश द्वार पर पीएसओ की पिस्टल चोरी की वारदात, वीआईपी पास लेकर लाए लोगों के साथ धक्का-मुक्की व युवक से मारपीट भी शामिल है। यह भी पढ़ें
राजस्थान में बंद हो सकती है वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क योजना!
आवश्यकता से ज्यादा दिए पास
सीएस तक मेले के दौरान चौपहिया वाहनों के ज्यादा पास जारी करने, चुंगी नाके पर वाहनों से मनमानी वसूली, सुरक्षा जांच में कमी व अश्व पालकों के डेरों से भू-माफिया द्वारा मनमानी वसूली जैसी शिकायतें भी पहुंची हैं। इन पर जिला व पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट तलब की गई है। पड़ताल में आया कि कैलाश खेर नाइट के पास जारी करने की व्यवस्था जिला प्रशासन लेकिन सुरक्षा इंतजाम पुलिस के जिम्मे था। बड़ी संख्या में वीआईपी पासधारी बाहर रह गए। वहीं अव्यवस्था के चलते भीड़ वीआईपी पास तक पहुंच गई। पासधारकों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें
अशोक गहलोत ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
…काट लिया जीएसटी
कैलाश खेर की म्युजिकल नाइट में भुगतान को लेकर भी बखेड़ा हुआ था। प्रायोजक द्वारा जीएसटी काटकर भुगतान किए जाने पर कैलाश खेर ने नाराजगी जाहिर करने पर जिला कलक्टर ने उन्हें पूरा भुगतान दिलवाया था। यह भी पढ़ें
राजस्थान में 303 माइनर मिनरल ब्लॉकों की सफल ई-नीलामी, मिलेगा 374 करोड़ का राजस्व
वीडियो हुआ था वायरल
आयोजन के दौरान महिला कांस्टेबल द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। युवक का कसूर मात्र इतना था कि उसने कार्यक्रम देख रही महिला पुलिस से बैठने के लिए कुर्सी मांग ली थी। जबकि महिला पुलिसकर्मी का आरोप था कि युवक ने पानी की बोतल फेंकी थी जो कार्यक्रम में बैठी बच्ची के लगी। यह भी पढ़ें
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अजमेर के 45 साल पुराने होटल ख़ादिम का बदला नाम
इनका कहना है…
हथियार चोरी के मामले में पीएसओ को निलबित कर दिया है। म्युजिकल नाइट की व्यवस्थाओं के संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना है। वंदिता राणा, पुलिस अधीक्षक अजमेर यह भी पढ़ें