अजमेर

राजस्थान बोर्ड भी शुरू कर सकता है तनाव मुक्त परीक्षा की कवायद

विशेषज्ञों से हो सकेगी रायशुमारी, बैठक के मिनिट्स का इंतजार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा आगामी 29 फरवरी से शुरू होगी। विद्यार्थियों को होने वाले परीक्षा तनाव से बचाए रखकर परीक्षा की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञों से रायशुमारी की जाएगी।

अजमेरJan 22, 2024 / 12:08 am

Dilip

राजस्थान बोर्ड भी शुरू कर सकता है तनाव मुक्त परीक्षा की कवायद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा आगामी 29 फरवरी से शुरू होगी। विद्यार्थियों को होने वाले परीक्षा तनाव से बचाए रखकर परीक्षा की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञों से रायशुमारी की जाएगी। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहल शुरू कर सकता है।राजस्थान बोर्ड परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त कराने व उन्हें विषय विशेषज्ञों से टिप्स देने की सकारात्मक पहल कर सकता है। हालांकि अभी सीबीएसई ने इस पर काम शुरू किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे सामान्य परीक्षा होती है वैसे ही बोर्ड परीक्षा होती है। इसमें अधिक तनाव लेने से विद्यार्थी उन्हें याद रहे उत्तर भी नहीं लिख पाते। यहां तक उनमें घबराहट, भूख नहीं लगना, नींद नहीं आना जैसे लक्षण हो जाते हैं।
इनका कहना है…

हाल ही में जयपुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के मिनट्स देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त करने के लिए ऐसी कोई काउंसलिंग की जाती है तो यह सकारात्मक पहल होगी। विद्यार्थियों को योजनाबद्ध तैयारी का मौका मिलेगा।- महेशचंद्र शर्मा
संभागीय आयुक्त व प्रशासक, माशिबो-राजस्थान

Hindi News / Ajmer / राजस्थान बोर्ड भी शुरू कर सकता है तनाव मुक्त परीक्षा की कवायद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.