scriptविधानसभाध्यक्ष ने अफसरों को चेताया : बोले-ढंग से काम करना है तो ठीक, वरना बाहर जाने के लिए रहें तैयार | Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani meeting with officers in ajmer | Patrika News
अजमेर

विधानसभाध्यक्ष ने अफसरों को चेताया : बोले-ढंग से काम करना है तो ठीक, वरना बाहर जाने के लिए रहें तैयार

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सर्किट हाउस में अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केवल पगार लेने के लिए स्मार्टसिटी में कामकाज की प्रवृत्ति नहीं बदली तो बाहर जाने के लिए तैयार रहें।

अजमेरFeb 02, 2024 / 03:13 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani meeting with officers in ajmer

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सर्किट हाउस में अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केवल पगार लेने के लिए स्मार्टसिटी में कामकाज की प्रवृत्ति नहीं बदली तो बाहर जाने के लिए तैयार रहें।

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सर्किट हाउस में अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केवल पगार लेने के लिए स्मार्टसिटी में कामकाज की प्रवृत्ति नहीं बदली तो बाहर जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि एलिवेटेड रोड के नीचे पुरानी आरपीएससी-आगरा गेट से स्टेशन रोड-मार्टिंडल ब्रिज तक रोड खराब है। लोग परेशान हैं, पर आपको कोई परवाह नहीं है। सात दिन में सड़कें नहीं सुधरीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

स्मार्ट सिटी और आरएसआरडीसी के कामकाज की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में लापरवाही पर देवनानी का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि हिदायत के बावजूद एलिवेटेड रोड के नीचे और दोनों तरफ सड़कें नहीं बनी हैं। अफसरों की लापरवाही से लोग गड्ढों से गुजरते हैं। आगामी सात दिन में हालात नहीं सुधरे तो जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एक्शन होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 30 जनवरी के अंक में स्मार्ट सिटी की सड़कें ‘खराब’, गड्ढे व बदइंतजामियां बेहिसाब… शीर्षक से सचित्र समाचार प्रकाशित किया था। इसमें राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया गया।

सीवरेज का काम गुणवत्ताहीन
देवनानी ने कहा कि कई जगहों पर सीवरेज सड़कों पर ओवर फ्लो हो रही हैं। सैकड़ों कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। स्मार्ट सिटी और सीवरेज योजना में घटिया और नियम विरुद्ध कार्य की जांच होगी। जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को नोटिस थमाए जाएंगे।

फाउंटेन बंद-विवेकानंद स्मारक बदहाल
देवनानी ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बना विवेकानन्द स्मारक बदहाल है। इसकी देखभाल नहीं हो रही। आनासागर झील में म्यूजिकल फाउंटेन बंद हैं। ठोस कचरा निस्तारण नहीं हो रहा है। स्मार्ट सिटी के कार्यों में ईंट-सरिए की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।

निर्माण कार्यों की ली जानकारी
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन ब्लॉक, पिडिएट्रिक ब्लॉक, मल्टी लेवल पार्किंग, आइसोलेशन अस्पताल, पीजी कन्या छात्रावास निर्माण, आइसोलेशन अस्पताल निर्माण की जानकारी भी ली।

Hindi News / Ajmer / विधानसभाध्यक्ष ने अफसरों को चेताया : बोले-ढंग से काम करना है तो ठीक, वरना बाहर जाने के लिए रहें तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो