अजमेर

अजमेर में अनूठा मामला, आखिर बिल्ली की ‘हत्या’ की शिकायत पुलिस अधीक्षक को क्यूं सौंपी

Ajmer Cat Murder Case : अजमेर में एक अनूठा मामला देखने को मिला। एक युवक ने बिल्ली की ‘हत्या’ की शिकायत पुलिस अधीक्षक को सौंपी।

अजमेरMay 21, 2024 / 11:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

अजमेर में अनूठा मामला

Ajmer Cat Murder Case : अक्सर पारिवारिक अथवा अन्य विवादों में पुलिस को शिकायत देने और मदद मांगने से हटकर सोमवार को अनूठा मामला सामने आया। पहाड़गंज निवासी युवक ने बिल्ली की ‘हत्या’ के मामले में उसके बच्चों को लेकर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई के कार्यालय में उपस्थित होकर वन्य जीवों पर क्रूरता के खिलाफ शिकायत सौंपी। पहाड़गंज निवासी मनीष कुमार सोमवार सुबह कलक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा। उसके साथ बिल्ली के चार बच्चे भी थे।

रिश्तेदारों ने की बिल्ली की हत्या

पूछने पर उसने बताया कि रविवार सुबह उसने पालतू बिल्ली को घर के बाहर छोड़ा तो उसके रिश्तेदारों ने बिल्ली की नाक-दांत पर डंडा मारकर हत्या कर शव पास के जंगल में फेंक दिया। काफी देर तक बिल्ली नहीं लौटी तो तलाशने पर उसे बिल्ली का शव और पूरे वाकिये का पता चला।
यह भी पढ़ें –

JEE Advanced 2024 : 26 मई को होगी एडवांस्ड परीक्षा, ये टिप्स चयन में हो सकते हैं मददगार

भूख से बिलखते रहे बच्चे

बिल्ली के बच्चे रविवार रात को दूध के लिए मां को तलाशते दिखे। उसने बोतल लाकर बच्चों को दूध पिलाया। लेकिन बच्चों को संभालने में परेशानी हो रही है।

न्याय की लगाई गुहार

मनीष बिल्ली के चारों बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की आस में पहुंचा। उसने वन्य जीव अधिनियम में शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें –

Good News : राजस्थान में यूजी-पीजी कालेजों में छात्राओं के लिए 30 फीसद सीट रहेगी आरक्षित, आदेश जारी

Hindi News / Ajmer / अजमेर में अनूठा मामला, आखिर बिल्ली की ‘हत्या’ की शिकायत पुलिस अधीक्षक को क्यूं सौंपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.