रिश्तेदारों ने की बिल्ली की हत्या
पूछने पर उसने बताया कि रविवार सुबह उसने पालतू बिल्ली को घर के बाहर छोड़ा तो उसके रिश्तेदारों ने बिल्ली की नाक-दांत पर डंडा मारकर हत्या कर शव पास के जंगल में फेंक दिया। काफी देर तक बिल्ली नहीं लौटी तो तलाशने पर उसे बिल्ली का शव और पूरे वाकिये का पता चला। यह भी पढ़ें – JEE Advanced 2024 : 26 मई को होगी एडवांस्ड परीक्षा, ये टिप्स चयन में हो सकते हैं मददगार