संस्थान के अध्यक्ष डा. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि 25 फरवरी सुबह 9 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, अध्यक्षता प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह होंगे। सचिव मूलसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में दलपत सिंह रूणीजा की ओर से 40 ग्राम चांदी के रजत पदक दिए जाएंगे। समारोह में 101 प्रतिभागी को रजत पदक के अलावा 3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें दसवीं व 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के अलावा आरएएस और आरपीएस में चयनित अभ्यर्थी समेत क्षत्रिय प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समाज के 11 लोगों को समाज का गौरव के रूप में उल्लेखनीय योगदान पर सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता लक्ष्मणसिंह गोमलियास ने बताया कि सम्मान समारोह 1999 से लगातार आयोजित किया जा रहा है।