scriptराजपूत समाज की 101 प्रतिभाओं का 25 को होगा सम्मान | Rajasthan ajmer, State level honor ceremony | Patrika News
अजमेर

राजपूत समाज की 101 प्रतिभाओं का 25 को होगा सम्मान

जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह

अजमेरFeb 21, 2024 / 12:26 am

manish Singh

राजपूत समाज की 101 प्रतिभाओं का 25 को होगा सम्मान

राजपूत समाज की 101 प्रतिभाओं का 25 को होगा सम्मान

अजमेर. श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान की ओर से 25 फरवरी को जवाहर रंगमंच पर 22वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली 101 प्रतिभा को पुरस्कृत किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष डा. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि 25 फरवरी सुबह 9 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, अध्यक्षता प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह होंगे। सचिव मूलसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में दलपत सिंह रूणीजा की ओर से 40 ग्राम चांदी के रजत पदक दिए जाएंगे। समारोह में 101 प्रतिभागी को रजत पदक के अलावा 3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें दसवीं व 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के अलावा आरएएस और आरपीएस में चयनित अभ्यर्थी समेत क्षत्रिय प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समाज के 11 लोगों को समाज का गौरव के रूप में उल्लेखनीय योगदान पर सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता लक्ष्मणसिंह गोमलियास ने बताया कि सम्मान समारोह 1999 से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t13we

Hindi News / Ajmer / राजपूत समाज की 101 प्रतिभाओं का 25 को होगा सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो