‘मन की बात’ में मोदी ने भी की थी प्रशंसा
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौवें एपिसोड में नंदिनी ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक पेंटिंग बनाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नंदनी की हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं दी थी। नंदिनी पिछले 12 सालों से पेंटिंग बना रही हैं।
राजस्थान से भेजे तेल में तैयार होगी राम भक्तों के लिए प्रसादी, इतने पीपों का मिला आर्डर
वाटर कलर से बनाती है पेंटिंग
नंदिनी वाटर कलर के ब्रुश को मुंह से पकड़कर पेंटिंग बनाती हैं। उसके सहयोग के लिए माता-पिता में से कोई एक पेंटिंग बनाते वक्त उसके साथ रहता है ।
न्यूरो समस्या से हाथ-पैर हुए बेकार
आर्ट एंड क्राफ्ट में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी के जन्म से ही न्यूरो समस्या थी। जिसके चलते उसके दोनों हाथ और पैर काम नहीं करते।
मकर संक्रान्ति पर किस दिन रहेगा अवकाश, देर रात अचानक जारी हुए आदेश
निजी यूनिवर्सिटी में है सहायक प्रोफेसर
अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की देशभर में हो रही धूम के चलते नंदिनी के मन में श्रीराम का भाव क्या आया कि उन्होंने छोटे से मिट्टी के दीपक पर वाटर कलर से श्रीराम की आकृति डेढ़ हफ्ते में उकेर दी। नंदिनी इवेंट व हलवाई का काम करने वाले पिता, माता सीमा ओर बड़ी बहन कृतिका के साथ किसान कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं। कृतिका जयपुर में एक निजी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।