…दर्द के निशान गहरे
मारपीट में 8 होटल कर्मचारियों के चोट आई थी। उनके शरीर पर डंडे के निशान अब गहरे हो चुके हैं। कुछ होटल कर्मचारियों का कहना था कि पहले पुलिस कर्मियों ने उन्हें अन्दर भगाया। फिर कमरे में आकर डंडे बरसाए। यहां तक की कमरे का पंखा और कूलर भी डंडे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में एक होटल कर्मचारी के फ्रेक्चर हो गया।
बयान दर्जकर देखा घटनास्थल
सीओ(ग्रामीण) मनीष बड़गुर्जर ने बुधवार को होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। उन्होंने होटल कर्मचारियों के स्टाफ रूम, टॉयलेट व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे।
मुकदमा रफा-दफा करने के प्रयास
मुकदमे में गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर अब इसको रफा-दफा करने के प्रयास हर स्तर पर तेज हो चुके हैं। पीडि़त होटल कर्मचारियों को अच्छे-खासे मुआवजे का ऑफर देने की बात भी सामने आ रही है।
इनका कहना है…
प्रकरण में वृत्ताधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
लता मनोज कुमार, आईजी अजमेर रेंज