सिविल लाइन्स थाने के सहायक उप निरीक्षक सुआलाल ने बताया कि केन्द्रीय स्टैण्ड पर महिला के गले से चेन तोड़ने के मामले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, दादरी गौतम बुद्ध नगर हाल पंजाब, भटिंडा निवासी सपना उर्फ सोना पत्नी महेन्द्र व उसकी मां हनुमानगढ़ सुरेशिया मोहल्ला हाल कोटड़ा निवासी प्रीति पत्नी वीरसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रीति और सपना मां बेटी हैं। दोनों कोटड़ा बंजारा बस्ती में मकान किराए पर लेकर रह रही हैं। दोनों मां-बेटी भीड़भाड़ वाली जगह पर चेन स्नेचिंग की वारदात अंजाम देकर निकल जाती हैं। पुलिस ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड व माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
यूं गिरफ्त में आईं
एएसआई सुआलाल ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी शिव नारायण शर्मा ने 29 मई को रिपोर्ट दी कि उसकी सास बूंदी से अजमेर उनसे मिलने आई तो भीड़ में बस स्टैण्ड पर महिला चेन स्नेचर ने ढाई तोला सोने की चेन तोड़ ली। शर्मा की रिपोर्ट पर अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो संदिग्ध महिला नजर आईं।
9 नम्बर से बस में चढ़ी
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आई सपना व प्रीति ने 29 मई को रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर से ऑटो रिक्शा लिया। दोनों यहां से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प पहुंची। दोनों जोधपुर आगार की रोडवेज में चढ़ गई। रोडवेज बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि दोनों महिलाएं ब्यावर में उतर गई।
सिनेवर्ल्ड क्षेत्र में आई नजर
एएसआई सुआलाल ने बताया कि फुटेज में नजर आई हुलिए की महिलाओं के अजमेर बस स्टैण्ड पहुंचने से पहले के मार्ग को फोलो किया तो दोनों सिनेवर्ल्ड चौराहे तक ऑटो रिक्शा में आई। वह पुरानी आरपीएससी के सामने उतरी थीं। इसके बाद अभय कमांड सेंटर की टीम और जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्ध महिलाओं को कोटड़ा क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस उनसे माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।