अजमेर

Rajasthan News-अजमेर रेंज में डीआईजी महीने में दो दिन करेंगे अब ई-सुनवाई

नवाचार- प्रत्येक माह के पहले व आखिरी शुक्रवार को होगी वीडियो कॉलिंग से सुनवाई
-परिवादी मोबाइल नम्बर 8764853020 पर दर्ज करा सकेंगे परिवाद

अजमेरNov 05, 2024 / 12:58 pm

manish Singh

डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश

अजमेर(Ajmer News). पुलिस उप महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश ने माह में दो दिन ई-सुनवाई करने की पहल की है। उन्होंने मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिस पर परिवादी ना केवल परिवाद दे सकेंगे, बल्कि रेंज कार्यालय की ओर से पहले व आखिरी शुक्रवार को मासिक सुनवाई में सुविधानुसार समय का स्लॉट निर्धारित कर सुनवाई में शामिल हो सकेंगे।
डीआईजी (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश ने बताया कि आमतौर पर देखने में आया है कि परिवादी नागौर, टोंक और शाहपुरा से परिवाद लेकर अजमेर रेंज कार्यालय पहुंचते हैं। कई बार राजकाज के चलते परिवादी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाती। इससे दूरदराज से आने वाले बुजुर्ग, महिला परिवादियों को समय के साथ परिवहन पर धन खर्च करना पड़ता है। इन समस्याओं का समाधान ई-सुनवाई के जरिए सम्भव है।

छह माह में 700 परिवाद

उन्होंने बताया कि मई से जुलाई और अगस्त से अक्टूबर 2024 तक के अजमेर रेंज कार्यालय में आने वाले परिवाद और उनकी संख्या का अवलोकन किया गया। पड़ताल में आया कि प्रत्येक तिमाही में अजमेर रेंज से करीब 350 परिवादी अजमेर पीड़ा लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में प्रतिदिन औसत 4-5 परिवाद हैं। परिवादी के उचित कारण सामने आने पर संबंधित थानाधिकारी व अनुसंधान अधिकारी को नोटिस दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें…पुलिस की रफ्तार बढ़ी तो रेंज में घटे 12 फीसदी महिला अपराध

7 थानाधिकारी को मिले नोटिस

उन्होंने बताया कि परिवादों की संख्या के अवलोकन में अजमेर रेंज के 7 थाने चिह्नित किए गए। जहां से बीते छह माह में सबसे ज्यादा परिवाद अजमेर रेंज कार्यालय पहुंचे। ऐसे में थानाधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस दिए गए।

यह रहेगी प्रक्रिया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता विजय सांखला ने बताया कि परिवादी रेंज कार्यालय के वाट्सएप नम्बर 8764853020 पर शिकायत का पंजीयन करवा सकेंगे। इसके बाद रेंज कार्यालय में सुनवाई में माह के प्रथम व अंतिम शुक्रवार को सुविधानुसार वीडियो कॉल कर डीआईजी के समक्ष पीड़ा बयां कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुनवाई परिवादी के इच्छित स्थान और सुविधानुसार अजमेर रेंज के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृत कार्यालय, थानों से ऑनलाइन जोड़ने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News-अजमेर रेंज में डीआईजी महीने में दो दिन करेंगे अब ई-सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.