अजमेर

Rain in ajmer: कभी तेज बरसात तो कभी भिगोया फुहारों ने

Rain in ajmer: घरों से बहता पानी सडक़ों और नालियों से होकर कई जगह खाली प्लॉट और गड्ढों में भर गया। बारिश के चलते मौसम में हल्का ठंडापन रहा।

अजमेरJul 27, 2019 / 08:28 am

raktim tiwari

rain in ajmer

अजमेर. सावन की घटाएं (clouds) शनिवार को मेहरबान हुई। जिले सहित शहर में कभी तेज बरसात (rain shavers) हुई तो कभी फुहारों ने भिगोया। बारिश से सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा। घनघोर बादलों के चलते मौसम (cool weather) खुशगवार रहा। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे 4.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की।
शहर के वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पुष्कर रोड, कोटड़ा, पंचशील, फायसागर क्षेत्र, आनंद नगर, बजरंगढ़ चौराहा, आगरा गेट इलाके में कभी तेज बरसात (barish) तो कभी बूंदाबांदी (sahvers) चलती रही। इसी तरह जयपुर रोड, आनासागर लिंक रोड, सावित्री चौराहा, राजा साइकिल-मेयो कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड, रानाडे मार्ग, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, रामगंज, मदन गोपाल मार्ग और क्षेत्रों में भी बरसात का दौर चला। बादलों ने कई बार फुहारें छोडऩा जारी रखा। अधिकतम तापमान फिलहाल 30 डिग्री रहा।
read more: Green Vegetables : आलू में उबाल, धनिया ने खाया ताव, मिर्च हुई और भी तीखी

नालों-सडक़ों में बहता रहा पानी
लोहागल-शास्त्री नगर, धौलाभाटा पहाडिय़ों, काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, जवाहर नाडी और अन्य नालों और नालियों में पानी बहता (water flow)रहा। घरों (residence) से बहता पानी सडक़ों (water on road)और नालियों (sever line)से होकर कई जगह खाली प्लॉट (plots)और गड्ढों (puddles) में भर गया। बारिश के चलते मौसम में हल्का ठंडापन (weather cool) रहा।
मौसम हुआ खुशनुमा

सावन की बरसात से मौसम खुशगवार (pleasent weather) नजर आया। अरावली की पहाडिय़ों (aravalli hills) पर काले बादल (black clouds) तैरते रहे। बरसात के कारण मौसम में हल्की ठंडक भी रही। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। फायसागर (foysagar), पुष्कर (pushkar), आनासार (anasagar) चौपाटी, महाराणा प्रताप स्मारक (maharana pratap statue), बैजनाथ और अन्य पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ रही।
read more: बूढ़ा पुष्कर तीर्थ के घाट व मंदिर दुर्दशा के शिकार

जिले में भी झमाझम बरसात
जिले में कई जगह बरसात हुई। किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सावर, पीसांगन, मांगलियावास ब्यावर, पुष्कर भिनाय, जोताया, पारा गांव और आसपास के इलाके में रुक-रुक कर बरसात (rain in ajmer district ) का दौर चला।
read more: Water Problem : बंगला की ढाणी नहीं पहुंचा पानी

Hindi News / Ajmer / Rain in ajmer: कभी तेज बरसात तो कभी भिगोया फुहारों ने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.