अजमेर

उर्स के लिए 24 घंटे बुकिंग काउंटर, 18 स्पेशल ट्रेन चलाईं

रेलवे ने जायरीन की सुविधा के लिए किए कई इंतजाम अजमेर. अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स में जायरीन की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेल प्रशासन ने अजमेर की दरगाह व मदार-दौराई रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले हैं। इनमें से कुछ काउंटर 24 घंटे खुलेंगे। अतिरिक्त […]

अजमेरJan 06, 2025 / 09:53 pm

Dilip

railway news

रेलवे ने जायरीन की सुविधा के लिए किए कई इंतजाम
अजमेर. अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स में जायरीन की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेल प्रशासन ने अजमेर की दरगाह व मदार-दौराई रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले हैं। इनमें से कुछ काउंटर 24 घंटे खुलेंगे। अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की है।सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक व मेला अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जायरीन की बढ़ती संख्या के चलते रेल प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्थाएं की हैं।
आरक्षण कार्यालय में 24 घंटे अतिरिक्त काउंटर

अजमेर आरक्षण कार्यालय में दो अतिरिक्त काउंटर, अजमेर बुकिंग कार्यालय में राउंड द क्लॉक (24 घंटे) तीन अतिरिक्त काउंटर व पार्सल कार्यालय में एक अतिरिक्त क्लॉक रूम बनाया गया है।
दरगाह, मदार, दौराई में बुकिंग काउंटर

दरगाह आरक्षण कार्यालय में एक अतिरिक्त काउंटर सहित मदार व दौराई स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलकर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है।

अतिरिक्त चैकिंग स्टाफ
अतिरिक्त चैकिंग स्टाफ की व्यवस्था, स्टेशन परिसर स्थित शौचालयों एवं प्लेटफार्म की साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, जायरीनों के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से ” मे आई हेल्प यू” बूथ तथा स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाए गए हैं।
18 स्पेशल रेल गाडि़यां संचालित

अजमेर, मदार, दौराई रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल, मदार और दौराई में टर्मिनेट होने वाली विशेष गाडियों से आने वाले जायरीनों के लिए ऑटो, टैम्पो की व्यवस्था की गई है। अब तक 18 उर्स स्पेशल गाडियां चलाई गई हैं जो ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए सिस्टम पर उपलब्ध हैं।
उर्स मेला स्पेशल

शर्मा ने बताया कि उर्स मेले में स्पेशल गाडि़यों का संचालन किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से अजमेर – बांद्रा, बांद्रा-अजमेर, अजमेर- नांदेड़, नांदेड़-अजमेर, तिरुपति-मदार जंक्शन, मदार जंक्शन-तिरुपति, आजमगढ़-मदार जंक्शन, मदार जंक्शन-आजमगढ़, अजमेर-काचीगुड़ा, काचीगुड़ा-अजमेर, अजमेर-हैदराबाद, हैदराबाद-अजमेर, अजमेर-तिरुपति, तिरुपति-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेनें संचालित हैं।
लगेज स्केनिंग, स्वास्थ्य जांच

अजमेर रेलवे स्टेशन पर लगेज स्केनिंग मशीन लगाई गई है। स्टेशन परिसर की डिस्पेंसरी में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

Hindi News / Ajmer / उर्स के लिए 24 घंटे बुकिंग काउंटर, 18 स्पेशल ट्रेन चलाईं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.