अजमेर

रेल कर्मियों का संरक्षण और विकास ही फैडरेशन का ध्येय- मिश्रा

एआईआरएफ के महासचिव ने रेलकर्मियों की सभा को संबोधित किया अजमेर. ऑल इण्डिया रेलवेमेंस फैडरेशन के महासचिव और जे.सी.एम. स्टॉफ साईड के सचिव शिवगापाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी यूनियन रेल कर्मचारियों के सर्वागींण विकास के लिए कृत संकल्प है। मिश्रा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से अजमेर स्टेशन पर आयोजित सभा को संबोधित […]

अजमेरNov 20, 2024 / 11:19 pm

Dilip

railway news

एआईआरएफ के महासचिव ने रेलकर्मियों की सभा को संबोधित किया
अजमेर. ऑल इण्डिया रेलवेमेंस फैडरेशन के महासचिव और जे.सी.एम. स्टॉफ साईड के सचिव शिवगापाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी यूनियन रेल कर्मचारियों के सर्वागींण विकास के लिए कृत संकल्प है। मिश्रा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से अजमेर स्टेशन पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फैडरेशन ने अपने 100 वर्ष के इतिहास में रेल कर्मचारियों के लिए कई सुविधाएं जुटाकर उपलब्धियां हासिल की हैं।
विफल किया रेलवे का निजीकरण

भारतीय रेल के निजीकरण के प्रयास को फैडरेशन ने विफल कर प्राइवेट रेलगाड़ी तेजस कारखानों के निजीकरण को रद्द करवाकर भारतीय रेल की ‘वन्दे भारत’ का संचालन करवाया। महामंत्री मुकेश माथुर व मण्डल सचिव मोहन चेलानी ने यूनियन की उपलब्धियां बताईं। मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सभा को संबोधित किया।

Hindi News / Ajmer / रेल कर्मियों का संरक्षण और विकास ही फैडरेशन का ध्येय- मिश्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.