अजमेर

मोदी सरकार से राजस्थान को मिली कई सौगात, बिछेंगी कई नई रेल लाइनें तो ये लाइन होंगी डबल, जानें सब कुछ

Rajasthan Latest News: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लेखानुदान के तहत अजमेर मंडल को नई लाइन और आरयूबी के लिए बजट आवंटन किया है।

अजमेरFeb 05, 2024 / 04:20 pm

Santosh Trivedi

बेंगलूरु कन्नूर रेल को केरल के कोझिकोड तक विस्तारित करने के निर्णय पर पुनर्विचार करे रेल मंत्रालय : गुंडूराव

New Rail Line In Rajasthan: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लेखानुदान के तहत अजमेर मंडल को नई लाइन और आरयूबी के लिए बजट आवंटन किया है। इनसे अजमेर मंडल में रेल लाइन का सुदृढ़िकरण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन व अन्य कार्य हो सकेंगे।

यों मिला बजट

 

अजमेर -कोटा (नसीराबाद-जलिन्द्री) 145 किलोमीटर, 50 करोड़ 01 लाख रुपए

पुष्कर-मेड़ता 59 किलोमीटर , 50 करोड़ 01 लाख रुपए

अजमेर (नसीराबाद) – सवाई माधोपुर वाया टोंक 165 किलोमीटर,100 करोड़ 01 लाख रुपए

बांगड़ ग्राम -रास 27.8 किलोमीटर, 2 करोड़ रुपए

रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा 176.47 किलोमीटर, 150 करोड़ रुपए

तिरंगा हिल-आबू रोड वाया अंबाजी 89.38 किलोमीटर, 300 करोड़ रुपए

नीमच -बड़ी सादड़ी 48 किलोमीटर, 100 करोड़ रुपए

 

बांगड़ग्राम – रास खंड व रास-सीमेंट साइडिंग- एक करोड़ 50 लाख रुपए

नाथद्वारा टाउन नई लाइन का विद्युतीकरण- 4 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपए

तीन हजार मेट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य के लिए भिनवालिया-पालनपुर खंड पर अपग्रेड कार्य- 37 करोड़ 25 लाख रुपए

चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड का उन्नयन कार्य-17 करोड़ 74 लाख रुपए

उदयपुर सिटी -बड़ी लाइन -ए श्रेणी दुर्घटना सहायता रेलगाड़ी-10 लाख रुपए

मदार -पालनपुर खंड पर समपार फाटक संख्या 132 के बदले दो लेन का ऊपरी सड़क पुल निर्माण-5 करोड रुपए

मदार -पालनपुर खंड पर 07 विभिन्न समपार फाटकों के बदले दो लेने वाले ऊपरी सड़क पुल- 6 करोड रुपए

मदार- पालनपुर खंड पर 03 विभिन्न समपार फाटकों के बदले चार लेन वाले ऊपरी सड़क पुल-5 करोड रुपए

रानी -केशवगंज व स्वरूपगंज- पालनपुर खंड पर 43 विभिन्न समपार फाटकों के बदले निचले सड़क पुल- 10 लाख रुपए

उदयपुर- हिम्मतनगर खंड पर 52 विभिन्न समपार फाटकों पर निचले सड़क पुल- 5 करोड रुपए

अजमेर मंडल पर 65 विभिन्न समपार फाटकों पर निचले सड़क पुल-10 करोड़ रुपए

अजमेर मंडल पर 06 विभिन्न समपार फाटकों के बदले भूमिगत सबवे और ऊपरी सड़क पुल-

 

अजमेर- चित्तौड़गढ़ उदयपुर (300 किलोमीटर) उदयपुर से उमरा ( 11 किलोमीटर) तक विस्तार तथा मावली-बड़ी सादड़ी 82.08 किलोमीटर तक आधारभूत मोडिफिकेशन कार्य -50 करोड़ रुपए

मारवाड़ -मावली 152 किलोमीटर, 75 करोड़ रुपए

 

आबूरोड- सारोत्रा रोड 23.12 किलोमीटर पैच डबलिंग, 01 करोड़ रुपए

स्वरूपगंज-आबू रोड 25.36 किलोमीटर पैच, 01 करोड रुपए

सरोत्रा रोड- करजोड़ा 23.59 किलोमीटर पैच- 01 करोड रुपए

रानी- केशवगंज 59.5 किलोमीटर, 10 लाख रुपए

अजमेर – बांगड़ग्राम 48.43 किलोमीटर, 01 करोड रुपए

गुड़िया- मारवाड़ 43.5 किमी और करजोड़ा – पालनपुर 5.4 किलोमीटर, 05 लाख रुपए

बांगड़ग्राम -गुड़िया 47 किलोमीटर पैच, 01 करोड रुपए

रानी- मारवाड़ जंक्शन 54.50 किलोमीटर पैच- 2.97 लाख रुपए

अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किलोमीटर -105 करोड़ रुपए

Hindi News / Ajmer / मोदी सरकार से राजस्थान को मिली कई सौगात, बिछेंगी कई नई रेल लाइनें तो ये लाइन होंगी डबल, जानें सब कुछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.