अजमेर

इस माह कई रेलगाडि़यां आंशिक रद्द, कुछ का मार्ग बदला

ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण हुआ बदलाव अजमेर. रेल प्रशासन की ओर से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड में ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नवम्बर माह में अजमेर रेल मंडल की कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कुछ आंशिक रद्द रहेंगी वहीं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।- गाडी 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा […]

अजमेरNov 02, 2024 / 11:20 pm

Dilip

railway ajmer

ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण हुआ बदलाव
अजमेर. रेल प्रशासन की ओर से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड में ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नवम्बर माह में अजमेर रेल मंडल की कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कुछ आंशिक रद्द रहेंगी वहीं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।- गाडी 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा 8 नवम्बर को हैदराबाद से अजमेर तक ही चलेगी।
– गाडी 07116, जयपुर- हैदराबाद 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी।

– गाडी 12015, नई दिल्ली-अजमेर 10 नवम्बर को नई दिल्ली से रवाना होकर खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
– गाडी 12016, अजमेर-नई दिल्ली गाड़ी 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।- गाडी 12181, जबलपुर-अजमेर 9 नवम्बर को जबलपुर से रवाना होकर सांगानेर तक ही संचालित होगी।

– गाडी 12182, अजमेर-जबलपुर 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी।
– गाडी 12195, आगराफोर्ट-अजमेर 9 व 10 नवम्बर को आगराफोर्ट से रवाना होकर खातीपुरा तक ही संचालित होगी।

– गाडी 12196, अजमेर-आगराफोर्ट 9 व 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।- गाडी 12414, जम्मूतवी-अजमेर 9 नवम्बर को जम्मूतवी से रवाना होकर खातीपुरा तक संचालित होगी।
– गाडी 12413, अजमेर-जम्मूतवी 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

– गाडी 12991, उदयपुर-जयपुर 10 नवम्बर को उदयपुर से अजमेर तक ही चलेगी।

– गाडी 12992, जयपुर-उदयपुर 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से चलेगी।
– गाडी 20979, उदयपुर-जयपुर 10 नवम्बर को उदयपुर से अजमेर तक ही चलेगी।

– गाडी 20980, जयपुर-उदयपुर 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी।

– गाडी 19712, भोपाल-जयपुर 9 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान कर फुलेरा तक ही संचालित होगी। 
————————————————————————

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 10 नवम्बर को अजमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होकर नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी 14322, भुज-बरेली 9 नवम्बर को भुज से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होकर रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

– गाडी14661, बाडमेर-जम्मूतवी 10 नवम्बर को बाडमेर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होते हुए रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाडी 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 10 नवम्बर को जैसलमेर से रवाना होेकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होते हुए रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Ajmer / इस माह कई रेलगाडि़यां आंशिक रद्द, कुछ का मार्ग बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.