आज राधा अष्टमी व्रत(Radha Ashtami Vrat) है मान्यतानुसार भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्म के 15वें दिन राधा जी का जन्म हुआ था इसलिए हर साल भादो मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधाअष्टमी (Radha Ashtami)मनाई जाती है।
अजमेर•Sep 06, 2019 / 11:08 am•
Preeti
अजमेर. आज राधा अष्टमी व्रत है मान्यतानुसार भगवान कृष्ण के जन्म के 15वें दिन राधा जी का जन्म हुआ था इसलिए हर साल भादो मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधाअष्टमी मनाई जाती है। इस दिन लोग व्रत करते हैं। इस व्रत को करने से घर में सुख समृद्धि आती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है। और इस दिन महिलाएं ये व्रत इसलिए करती हैं ताकि उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। राधाष्टमी के पावन अवसर पर इस्कॉन सेंटर में राधा कृष्ण का फूलों से मनमोहक श्रृंगार कुछ इस प्रकार किया गया। देखें तस्वीरें
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / Radha Ashtami 2019 : राधा कृष्ण का फूलों से कुछ यूं किया मनमोहक श्रृंगार – देखें तस्वीरें