अजमेर

Rajasthan News-दलित युवक से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

अजमेर क्लब में पीडि़त के रिवॉल्वर अड़ाकर जान से मारने की दी थी धमकी
सिविल लाइंस थाने में 17 अगस्त को दर्ज हुआ था मुकदमा

अजमेरNov 06, 2024 / 02:53 am

manish Singh

अजमेर क्लब में दलित युवक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज चौहान।

अजमेर(Ajmer news). सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने दलित युवक से अभद्रता व मारपीट के मामले में अजमेर क्लब के सदस्य व फाइनेन्स कम्पनी का काम करने वाले अनुज चौहान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
सीओ(नॉर्थ) व अनुसंधान अधिकारी रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत 17 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में दर्ज मारपीट के मामले में अजमेर क्लब सदस्य अनुज चौहान को मंगलवार दोपहर कचहरी रोड से हिरासत में लिया। अनुसंधान के दौरान अजमेर क्लब के सीसीटीवी फुटेज, गवाह के बयान और परिवादी की चोट की मेडिकल रिपोर्ट में उस पर लगाए आरोप सत्यापित पाए गए। इस पर प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अनुज चौहान को गिरफ्तार किया। अदालत ने उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

दर्ज हैं 6 मुकदमे

अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि अनुज चौहान का फाइनेंस का काम है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के 6 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अनुज चौहान ने नकाब बांधकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।

यह है मामला

परिवादी नया बाजार घी मंडी गेट खटोला पोल नृसिंह गली निवासी चन्द्रप्रकाश असवार ने रिपोर्ट दी कि 16 अगस्त रात साढ़े 11 बजे वह मित्र रणवीरसिंह रावत व दो अन्य मित्रों के साथ खाना-खाने अजमेर क्लब में गया। क्लब के अन्दर जाने पर अनुज चौहान नशे में वहां आकर जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करता रहा। समझाइश की कोशिश करने पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की। लाइसेंसी रिवाल्वर पेट पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। वहां से जान बचाकर भागकर जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाया।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News-दलित युवक से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.