अजमेर

राजस्थान के इस विधायक पर टिकट के बदले साढ़े 4 करोड़ लेने का संगीन आरोप, पलटवार में आया ये जवाब

पुष्कर के गारमेन्ट व्यवसायी मोहन चौधरी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पर सांसद का टिकट दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए ठगने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है।

अजमेरAug 23, 2023 / 10:15 am

Kirti Verma

पुष्कर. पुष्कर के गारमेन्ट व्यवसायी मोहन चौधरी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पर सांसद का टिकट दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए ठगने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है। मंगलवार को चौधरी ने विधायक के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थामें अपने समर्थकों के साथ जाट विश्राम स्थली से मुख्य बाजार होते हुए रैली निकाली। एसडीएम निखिल पोद्दार को ज्ञापन देकर ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग भी की।

इससे पूर्व चौधरी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के समय विधायक सुरेश सिंह रावत ने भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर सांसद का टिकट दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड रूपए नकद लिए तथा टिकट भी नहीं दिलाया। पहली किस्त में तीन करोड़, दूसरी पिचासी लाख तथा तीसरी किस्त में पैंसठ लाख रुपए लिए।

यह भी पढ़ें

ISRO’s Chandrayaan-3: सीएम गहलोत बच्चों के साथ देखेंगे चंद्रयान 3 की लैंडिंग, दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंचने वाला पहला देश बनेगा भारत



‘मेरे खिलाफ राजनीतिक षड़्यंत्र’
विधायक सुरेश सिंह रावत ने आरोपों के शाम पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव से पहले छवि धूमिल करने का राजनैतिक षड्यंत्र बताया। रावत ने आरोपी पर साढ़े चार साल तक कोई शिकायत नहीं करने पर भी सवाल उठाया। रावत ने कहा कि वे आरोपों के बारे में किसी भी तरह की जांच कराने काे तैयार हैं। नारको टेस्ट सहित हर प्रकार की जांच कराने को तैयार होने की बात कही।

यह भी पढ़ें

स्कूलों के लिए बना नया मॉड्यूल, अब बच्चों को बॉयज-गर्ल्स कहकर नहीं बुला पाएंगे टीचर

Hindi News / Ajmer / राजस्थान के इस विधायक पर टिकट के बदले साढ़े 4 करोड़ लेने का संगीन आरोप, पलटवार में आया ये जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.