शामली से दबोचे आरोपी
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 14 नवबर को पुष्कर मेला मैदान में एएसपी विजयसिंह सांखला के पीएसओ देवन्दा जाट की सरकारी पिस्टल व कारतूस चोरी के मामले में उत्तराखंड हरिद्वार श्यामपुरा निवासी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जोगी (30), उसकी पत्नी ज्ञानवती(38), पदरता धानपुरा हाल पतरी फाटक निवासी ऋषि चौधरी उर्फ राहुल (22). कोटा के कुन्हाड़ी बलिता निवासी रणजीत उर्फ सोनू(25) और हरिद्वार बरेवाला रोडी निवासी प्रिया (19) पुत्री पदम गुर्जर को उत्तरप्रदेश में शामली से दबोचा। यह भी पढ़ें: उदयपुर SP ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर, SI सहित पूरी टीम पर बड़ा एक्शन; जानें वजह
पिस्टल-कारतूस बरामद
गैंग ने पुष्कर में पिस्टल चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। गैंग के खिलाफ उत्तराखंड, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आपराधिक रिकॉर्ड है।यूं खुली वारदात
एसपी ने बताया कि पीएसओ की सरकारी पिस्टल चोरी की वारदात को डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने गंभीरता से लेते हुए तलाश के आदेश दिए। डीएसटी व पुष्कर थाने की टीम ने साढ़े 3 हजार सीसीटीवी व एक हजार से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट का रिकॉर्ड चैक करने पर 5 संदिग्धों की पहचान कर पुष्कर, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ मार्ग के वाहनों के फुटेज चैक किए। सीसीटीवी में संदिग्ध कार ब्यावर टोल पर नजर आने पर सीसीटीवी से रूट ट्रेक कर गेगल, किशनगढ, जयपुर, गुडगांव, दिल्ली, आगरा, मथुरा, छतरपुर, मध्यप्रदेश के झांसी, ग्वालियर व उत्तर प्रदेश के शामली तक 3500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शामली में होटल-ढाबे की तलाशी में राजमार्ग पर दिखाई दिए 5 संदिग्धों ने पड़ताल में पिस्टल चोरी की वारदात कबूल किया। यह भी पढ़ें