कार में बैठने के दौरान गिरा सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि युवतियों के कार में बैठने के दौरान पर्स सड़क पर गिर गया। उनके जाने के बाद एक कैम्पर वाहन के धक्का लगाते हुए कुछ युवक पहुंचे। धक्का लगाने वालों में शामिल एक युवक को पर्स नजर आ गया। उसने पर्स को पैर के नीचे दबाने के बाद चुपके से उठा लिया। इसके बाद वह पर्स से कुछ रुपए निकाल कर थड़ी संचालक से खरीदारी करने के बाद गैराज पर खड़ी अपनी पिकअप लेकर अजमेर की तरफ रवाना हो गया। यह सारा माजरा सीसीटीवी फुटेज में नजर आने के बाद मामला शांत हुआ।
सुबह फिर खंगाली फुटेज पुलिस ने सोमवार सुबह फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में पिकअप चालक साफ नजर आ रहा है। खास बात यह कि पर्स में नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पिकअप चालक पास के गैराज में हैडलाइट के बल्ब बदलवाने आया था।