इस रूट की सभी लाइन व्यस्त…. शहर से गुजर रहे जयपुर-ब्यावर राजमार्ग पर आदर्शनगर थाना स्थित है। आदर्शनगर थाने की सीमा मांगलियावास, अलवर गेट, गेगल, श्रीनगर और नसीराबाद सदर थाने को छूते हुए हैं। इसके अलावा अजमेर का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट और रीको इंडस्ट्रियल एरिया थाने की सीमा में आता है, लेकिन थाने के टेलीफोन की लाइन बीते 6 माह से खराब है। थाने का फोन नम्बर लग जाए तो ठीक है अन्यथा अधिकांशत: एक ही आवाज आती है। इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं।
कट जाती है लाइन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परबतपुरा बाइपास के ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे छोर पर मौजूद है। ऐसे में बीच में अक्सर टेलीफोन केबल कट जाती है, जिससे फोन खराब रहता है। उनकी मानें तो मोबाइल नेटवर्क के हालत भी टेलीफोन जैसे ही हैं।