अजमेर

यहां कॉल लगा तो आपकी किस्मत, वरना बैठे रहो भगवान के भरोसे

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरDec 09, 2018 / 03:37 pm

raktim tiwari

phone call problem

अजमेर. आदर्शनगर थाना क्षेत्र में कोई घटना या वारदात हो जाए तो आप थाने के बेसिक फोन के भरोसे नहीं रहें। फोन लग गया तो आपकी किस्मत। बीते छह माह से आदर्शनगर थाने के फोन के यही हालात हैं। अव्वल तो कॉल लगेगा नहीं। लग गया तो एक-दो घंटी जाने के बाद कट जाएगा। थाने के फोन के इन हालात से यहां तैनात पुलिस अधिकारी भी बेबस हैं।
इस रूट की सभी लाइन व्यस्त….

शहर से गुजर रहे जयपुर-ब्यावर राजमार्ग पर आदर्शनगर थाना स्थित है। आदर्शनगर थाने की सीमा मांगलियावास, अलवर गेट, गेगल, श्रीनगर और नसीराबाद सदर थाने को छूते हुए हैं। इसके अलावा अजमेर का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट और रीको इंडस्ट्रियल एरिया थाने की सीमा में आता है, लेकिन थाने के टेलीफोन की लाइन बीते 6 माह से खराब है। थाने का फोन नम्बर लग जाए तो ठीक है अन्यथा अधिकांशत: एक ही आवाज आती है। इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं।
कट जाती है लाइन

थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परबतपुरा बाइपास के ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे छोर पर मौजूद है। ऐसे में बीच में अक्सर टेलीफोन केबल कट जाती है, जिससे फोन खराब रहता है। उनकी मानें तो मोबाइल नेटवर्क के हालत भी टेलीफोन जैसे ही हैं।

Hindi News / Ajmer / यहां कॉल लगा तो आपकी किस्मत, वरना बैठे रहो भगवान के भरोसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.