गौरतलब है कि निगम के बांसवाड़ा जिले के कर्मचारी वहां लागू होने वाले एमबीसी मॉडल का विरोध कर रहे हैं। वे इसे विद्युत निगम का निजीकरण बताकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। धरना समाप्त करने के लिए निगम प्रबन्धन के साथ विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति व निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों की वार्ता हो चुकी है लेकिन समाधान नहीं निकला है। इसके बाद अब निगम मुख्यालय ने कर्मचारी संगठनों को भीलवाड़ा में पहले से ही चल रही एमबीसी मॉडल के अध्ययन के निर्देश हैं।
समझौता समिति की बैठक में43 मामलों निपटाराअजमेर डिस्कॉमअजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम के सिटी सर्किल की समझौता समिति की बैठक अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ब्यावर, पीसांगन, सराधना , मदार एवं पुष्कर क्षेत्र के बिजली चोरी, ऑडिट एंव बिल सुधार व अन्य सहित 109 प्रकरण रखे गए। 43 व्यक्ति सुनवाई के लिए उपस्थित हुए जिनके मामलों का निस्तारण किया गया। समझौता समिति में अधिशासी अभियंता ग्रामीण दिनेश सिंह ,अधिशासी अभियंता विजिलेंस आर. एल. खटीक, सर्किल , दीपक शर्मा, एटीपीएस थाना प्रभारी इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
समझौता समिति की बैठक में43 मामलों निपटाराअजमेर डिस्कॉमअजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम के सिटी सर्किल की समझौता समिति की बैठक अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ब्यावर, पीसांगन, सराधना , मदार एवं पुष्कर क्षेत्र के बिजली चोरी, ऑडिट एंव बिल सुधार व अन्य सहित 109 प्रकरण रखे गए। 43 व्यक्ति सुनवाई के लिए उपस्थित हुए जिनके मामलों का निस्तारण किया गया। समझौता समिति में अधिशासी अभियंता ग्रामीण दिनेश सिंह ,अधिशासी अभियंता विजिलेंस आर. एल. खटीक, सर्किल , दीपक शर्मा, एटीपीएस थाना प्रभारी इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
read more: लाइनमैन को बंधक बना चुरा ले गए ट्रांसफार्मर से तांबे के क्वाइल और ऑयलhttps://www.patrika.com/ajmer-news/copper-coils-and-oil-from-the-stolen-transformer-holding-the-lineman-h-6638451/