सप्लाई व्यवस्था पर बरकार रखने के तथा अन्य विभागों से सामांजस्य बनाए रखने के लिए अधिशासी अभियंताओं की ड्यूटी 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) पर लगाई गई। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने इसके लिए सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं को डिस्कॉम के किसी भी जीएसएस से काई भी फीडर बंद नहीं करने व सर्किल लेवल पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने उपभोक्ताओं को पहले ही एडवायजरी जारी की भी कि वे रविवार रात्रि 9 बजे के बाद केवल घर की लाइटें ही बंद करें। पंखे, फ्रिज, एसी बंद नहीं करें। इसी तरह फ्लैट्स व ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन लाइट जलाने व नगर निगम को स्ट्रीट लाइटें चालू रखने के निर्देश दिए गए थे। रात्रि 9.10 बजे के बाद भी बिजली की सप्लाई व्यवस्था तथा विद्युत तंत्र पर किसी तरह का वितरीत प्रभाव नजर नहीं आने से डिस्कॉम ने राहत की सांस ली।
read more:तीन राशन डीलर के लाइसेंस निलम्बित