समझा कर भेजा घर
शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों से पूछताछ की। केवल आवश्यक सेवाओं वाले स्टाफ को छोडक़र आमजन को वापस घर भेज दिया। नियमों की पालना नहीं करने पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के चालान बनाए।
शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों से पूछताछ की। केवल आवश्यक सेवाओं वाले स्टाफ को छोडक़र आमजन को वापस घर भेज दिया। नियमों की पालना नहीं करने पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के चालान बनाए।
फिर भी नहीं माने लोग
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सडक़ों पर बेमतलब घूमते लोगों को समझाया। फिर भी ब्यावर रोड सब्जी मंडी, आगरा गेट, केसरगंज सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जुट गई। सब्जी-फ्रूट विक्रेता सहित कई लोग तो बिना मास्क पहने-रूमाल बांधे घूमते रहे। सूचना मिलने पर रामगंज और कोतवाली से जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सख्ती से लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सडक़ों पर बेमतलब घूमते लोगों को समझाया। फिर भी ब्यावर रोड सब्जी मंडी, आगरा गेट, केसरगंज सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जुट गई। सब्जी-फ्रूट विक्रेता सहित कई लोग तो बिना मास्क पहने-रूमाल बांधे घूमते रहे। सूचना मिलने पर रामगंज और कोतवाली से जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सख्ती से लोगों को बाहर निकाला।
अंदरूनी इलाकों में खुली दुकानें पंचशील, चौरसियावास रोड, आंतेड़, क्रिश्चियनगंज, मित्र नगर, नागफणी, नगरा, बिहारीगंज, नसीराबाद रोड, आदर्श नगर की अंदरूनी गलियों में कई दुकानें खुली रहीं। पुलिस ने कई जगह सख्ती दिखाई तो कई दुकानें बंद हो गई। लोगों ने घरों में संचालित दुकानों से दूध, बिस्किट, परचूनी का सामान खरीदा।
कहीं क्रिकेट, कहीं बेवजह जमा कंजर बस्ती रामगंज में पाबंदी के बावजूद लोग एकसाथ खड़े दिखे। आनासागर पुलिस चौकी के पास श्याम नगर में भी बच्चे और बड़े क्रिकेट खेलते दिखे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने इन्हें घरों में भेजा। जवाहर नगर क्षेत्र में नमकीन की दुकान के अंदर कुछ श्रमिकों के कामकाज करने की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
कृपया घर पर रहें नला बाजार, नया बाजार, दरगाह बाजार, मदार गेट, श्रीनगर रोड, वैशाली नगर, जयपुर रोड सहित अन्य इलाके में पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर लेकर लगातार घूमते नजर आए। वे लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे। पुलिसकर्मियों ने बेवजह बाहर घूमने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
स्कूटर चालक ने ठोकी डॉक्टर की कार
अजमेर. लॉक डाउन के चलते शहर में कई रोचक घटनाएं भी हुई। मंगलवार को आनासागर चौपाटी के सामने पुलिस नाके के पास डॉक्टर से जब पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे थे, इसी बीच तेज गति से आता एक स्कूटर सवार डॉक्टर की कार में जा घुसा। यकायक अचानक हुई इस भिड़ंत का माजरा चिकित्सक जब तक समझ पाते स्कूटर चालक मौके से ही भाग खड़ा हुआ।पुलिस का डंडा चलाएक स्कूटर सवार केसरबाग के पास पुलिसकर्मी से यह कहते हुए उलझ गया कि उसे मेडिकल स्टोर खोलने जाना है और रोकना गलत है। बहस के दौरान उसने वीडियो बनाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस ने डंडा चलाया तो वीडियो बनाने के लिए हाथ में पकड़ा उसका मोबाइल सडक़ पर जा गिरा। पुलिस ने उसे घर रवाना कर दिया।
अजमेर. लॉक डाउन के चलते शहर में कई रोचक घटनाएं भी हुई। मंगलवार को आनासागर चौपाटी के सामने पुलिस नाके के पास डॉक्टर से जब पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे थे, इसी बीच तेज गति से आता एक स्कूटर सवार डॉक्टर की कार में जा घुसा। यकायक अचानक हुई इस भिड़ंत का माजरा चिकित्सक जब तक समझ पाते स्कूटर चालक मौके से ही भाग खड़ा हुआ।पुलिस का डंडा चलाएक स्कूटर सवार केसरबाग के पास पुलिसकर्मी से यह कहते हुए उलझ गया कि उसे मेडिकल स्टोर खोलने जाना है और रोकना गलत है। बहस के दौरान उसने वीडियो बनाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस ने डंडा चलाया तो वीडियो बनाने के लिए हाथ में पकड़ा उसका मोबाइल सडक़ पर जा गिरा। पुलिस ने उसे घर रवाना कर दिया।
यहां बंटने लगी मिठाई नया बाजार में राहगीरों को मिठाई खिलाए जाने पर मौके पर पुलिस कर्मियों ने पड़ताल की। पता चला कि पास में मिठाई की दुकान है और पहले से बनी हुई मावे की मिठाई खराब होने से पहले ही राहगीरों व ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को मुफ्त बांट कर खत्म की जा रही है।
जबरन रोक रही पुलिस अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मदन बाहेती ने आरोप लगाया कि पुलिस मेडिकल की दुकान पर जाने से दुकानदारों को रोक रही है, जबकि यह अनिवार्य सेवा में है। उनका कहना था कि वे एसोसिएशन की आेर से सभी को परिचय-पत्र भी जारी कर रहे हैं, फिर भी दवा विक्रेताओं को परेशानी हो रही है।
प्रवेश मार्गों पर पुलिस की कड़ी नाकाबंदी पुष्कर. तीर्थनगरी में लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। मंदिरों में यथावत पूजा होती रही लेकिन श्रद्धालु नगण्य रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दिन कस्बे में गश्त करके व्यवस्थाएं संभाले रखी। कस्बे में प्रवेश के सभी मार्ग पर पुलिस का पहरा रहा। रोक के बावजूद घूमते लोगों के वाहनों के चालान बनाए गए। फल, सब्जी, दूध मेडिकल की दुकानों को कुछ समय के लिए राहत दी गई। शाम को अचानक दुपहिया वाहनों को निकलना शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने व्यवस्थाएं काबू में कर ली। विदेशी पर्यटक होटल से बाहर नहीं निकले। नगरपालिका व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से कस्बे में गायों को चारा डलवाया गया।
2 बजे तक खुले बाजार, वाहनों पर सख्ती नसीराबाद. लॉकडाउन के तहत मंगलवार दोपहर 2 बजे तक फल-सब्जी, किराने व दूध की दुकानें खुली रही। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बाजार में आवाजाही कम रखी। जरूरतमंद लोगों को ही सामग्री लेने की छूट दी गई। वहीं दुपहिया वाहनों पर सख्ती से रोक लगाई गई। पुलिस ने दुकानदारों को उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को वाहनों की बजाय पैदल आने की सलाह देने की हिदायत दी। दोपहर 2 बजे बाद प्रशासन ने बाजार की दुकानें बंद कराई और सख्ती बरतते हुए दुपहिया वाहन और चौपहिया वाहनों पर लगाम लगाई।