Read More: पुलिया से टकराई कार, पुलिस उपनिरीक्षक की मौत टंडन के खिलाफ चार महिला आइएस अधिकारियों की ओर से कोतवाली अैार सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इसमें महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का मामला शामिल है। पुलिस ने 10 फरवरी को टंडन को सीआरपीएसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी कर बयान देने और अपना पक्ष रखने बुलाया था। इसकी अवधि खत्म होने पर टंडन गुपचुप तरीके से सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी के कोतवाली स्थित दफ्तर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
(देखें वीडियो) परखा यातायात सजगता का ज्ञान, सही जवाब पर दिए पुरस्कारनहीं दिए संतोषजनक जवाब
टंडन ने जांच अधिकारी डॉ. प्रियंका को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी सौंपी। इस दौरान जांच अधिकारी ने उनसेकुछ सवाल पूछे तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। कुछ देर बैठने के बाद टंडन रवाना हो गए। मालूम हो कि टंडन ननेमहिला अधिकारियों की एफआईआर निरस्त कराने के लिए 11 फरवरी को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब करने के साथ पुलिस को टंडन के प्रति सख्ती नहीं बरतने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
नौ दिन बाद ख्वाजा साहब का उर्स, ये हैं दरगाह इलाके के हाल दोबारा जारी होगा नोटिसटंडन का बयान और पक्ष लेने के लिए पुलिस सीआरपीसी की धारा 41 के अंतर्गत दोबारा नोटिस जारी करेगी। नियमानुसार इस धारा में नोटिस तीन बार जारी किया जा सकता है। इसमें वांछित सहयोग नहीं करने पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करती है।
Read More:RBSC: परीक्षा के अगले दिन जंचने जाएगी 20 लाख students की कॉपियां महिला अधिकारी का इंतजार
टंडन के खिलाफ शिकायत देने वाली चौथी महिला अधिकारी के बयान भी होने हैं। पुलिस को महिला अधिकारी का इंतजार है। प्रशासनिक व्यस्तता के कारण अधिकारी गुरुवार को बयान देने नहीं पहुंची।
टंडन के खिलाफ शिकायत देने वाली चौथी महिला अधिकारी के बयान भी होने हैं। पुलिस को महिला अधिकारी का इंतजार है। प्रशासनिक व्यस्तता के कारण अधिकारी गुरुवार को बयान देने नहीं पहुंची।