अजमेर

पुलिसकर्मी से मारपीट कर पहुंचाई थी राजकार्य में बाधा, पुलिस ने दबोचे चार इनामी आरोपी

स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मी से की थी वारदात

अजमेरOct 08, 2024 / 02:56 am

dinesh sharma

पुलिस गिरफ्त में राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी।

पुलिसकर्मी से मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचने वाले चार इनामी आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पिछले साल 9 दिसम्बर को कांस्टेबल छोटूराम मीणा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि स्थायी वारंटी लसाडि़या निवासी रामसिंह व करणसिंह की तलाश में उसके गांव लसाडिया पहुंचे।

धक्का मुक्की कर स्थायी वारंटी को छुड़ाया

वहां से वारंटी रामसिंह को लेकर रवाना हुए तो अचानक रतनसिंह, प्रताप सिंह व भगवान सिंह व एक अन्य युवक व दो युवतियों ने धक्का मुक्की कर स्थायी वारंटी को छुड़ा लिया। राम सिंह ने भी तलवार मंगाकर काट देने की धमकी दी। रतन सिंह ने लाठी मंगवाकर भगाने की बात कही। इन लोगों ने स्थायी वारंटी को कब्जे से छुड़ाकर अंदर मकान में बंद कर दिया। उन्होंने उसके साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलोंज की।

आरोपी अपने निवास से हो गए फरार

इसके बाद से ही आरोपी अपने निवास से फरार हो गए। इनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रत्येक आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम ने सूचना मिलने पर इन्हें जूनिया के पास से दस्तयाब कर लिया। मामले को लेकर लसाडि़या निवासी रामसिंह, रतनसिंह, प्रतापसिंह, भगवानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अयूब खान, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, जीवराज, सांवरलाल, शुभकरण, मुकेश कुमार, शिवचरण शामिल रहे।

Hindi News / Ajmer / पुलिसकर्मी से मारपीट कर पहुंचाई थी राजकार्य में बाधा, पुलिस ने दबोचे चार इनामी आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.