आरोपितों से धारदार हथियार, मिर्च पाउडर और चार मोटरसाइकिलें बरामद की। आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में पर्स लूट की आधा दर्जन वारदातें अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस को अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है।
क्रिश्चियनगंज थाने के वृत्ताधिकारी (उत्तर) राजेश मीना ने बताया कि मुखबिर से कुछ लोगों के पंचशील नगर स्थित एक मकान में डकैती डालने की तैयारी की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र चौधरी के निर्देश पर थानाप्रभारी विजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने लोहागल रोड स्थित काली माता मंदिर के निकट दबिश देकर डकैती की साजिश रचते पांच युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक गुप्ती, दो कटार, एक हॉकी स्टिक, मिर्च पाउडर के दो पैकेट, पेचकस, प्लायर व चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पंचशील नगर स्थित एक मकान में डाका डालने के लिए रैकी कर रखी थी। आरोपितों को शनिवार न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए गए।
कार्रवाई में उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल टेपण, हैड कांस्टेबल भगवान सिंह, हैड कांस्टेबल तेजाराम, जयलाल, कांस्टेबल शंकरलाल, गोपाल सिंह, राजकुमार, सुखराम आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस दो बाइकर्स गैंग को पहले ही पकड़ चुकी है।
इन आरोपितों को किया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार डकैती की साजिश रचने के आरोप में चौरसियावास निवासी इकबाल (25) पुत्र जफरू चीता, माकड़वाली गांव निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू (21) पुत्र रामलाल गुर्जर, पुष्कर छोटी होकरा निवासी विजय सिंह (21) पुत्र किशनसिंह रावत, छोटी होकरा प्रताप पैलेस के सामने रहने वाले जितेन्द्र उर्फ सिकन्दर (24) पुत्र रामपाल रावत एवं रामदेव नगर यूआईटी कॉलोनी निवासी राजकरण उर्फ पप्पू (20) पुत्र देवकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
इसमें राजकरण उर्फ पप्पू गुर्जर के खिलाफ कई थानों में मारपीट और आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।आधा दर्जन वारदातें कबूली आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह रैकी कर वारदात को अंजाम देते है। महिलाओं के पर्स पर झपट्टा मारकर पर्स छीनने की शहर में करीब आधा दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपितों ने भक्ति धाम के निकट, बलदेव नगर के सामने पंचशील नगर व स्टीफन तिराहा से महिलाओं के पर्स छीनने की वारदातें अंजाम देना कबूल किया।
लूट के पैसों से ऐश पुलिस के अनुसार पांचों आरोपित महिलाओं के पर्स छीनकर उनसे मिलने वाले राशि से गाडिय़ों में घूमते और महंगी शराब व बियर पीते थे। पर्स छीनने के बाद आरोपित बड़ा हाथ मारने की फिराक में थे।
आईएएस की चेन लूटने वाले का नहीं चला पता आयुर्वेद निदेशालय की निदेशक आईएएस स्नेहलता पंवार के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटने वाले आरोपित का अभी तक अता-पता नहीं चला। पुलिस को सीसी टीवी कैमरे उपलब्ध कराने के बावजूद आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इसके लिए दो-तीन थानों को मिलाकर संयुक्त टीम भी बनाई गई थी।