रविवार सुबह 9 बजे पुलिस को पुष्कर बायपास स्थित एआईटी स्थित पीएनबी के एटीएम मशीन को उखाड़ ले जाने की सूचना मिली। पुलिस उप अधीक्षक डा. प्रियंका रघुवंशी व क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को एआईटी स्थित एटीएम बूथ से कुछ दूरी पर पुष्कर बायपास पर मशीन क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पुलिस की सूचना पर पीएनबी के अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस क्रेन की मदद से एटीएम को उठाकर थाने ले गई। प्रारंभिक पड़ताल में एटीएम मशीन को लुटेरे खोलने में नाकाम रहे। बैंक प्रबंधक प्रवीणकुमार मीणा की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।
नहीं उठा सके एटीएम प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लुटेरों ने एटीएम मशीन को तो उखाड़ लिया लेकिन उसे उठाकर ले जाने में नाकाम रहे। उन्होंने बूथ से कुछ दूर मशीन को खोलने व तोडऩे का भी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिर लुटेरों को एटीएम मशीन छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
नौसिखियों ने दी वारदात अंजाम!
पुलिस के मुताबिक पीएनबी के एटीएम को जिस तरह से बूथ से उखाड़कर उसमें से नकदी निकालने का प्रयास किया गया उससे लूट की वारदात अंजाम देने वाले नौसिखिए मालूम होते हैं। पुलिस एटीएम बूथ से मिले सीसीटीवी फुटेज पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक पीएनबी के एटीएम को जिस तरह से बूथ से उखाड़कर उसमें से नकदी निकालने का प्रयास किया गया उससे लूट की वारदात अंजाम देने वाले नौसिखिए मालूम होते हैं। पुलिस एटीएम बूथ से मिले सीसीटीवी फुटेज पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बच गई 11 लाख की नकदी पुलिस ने पीएनबी के अधिकारियों की मौजूदगी में क्रिश्चियन गंज थाने में एटीएम टेक्निशियन ने मशीन को खोला। मशीन में नकदी सुरक्षित मिली। एटीएम में 10 लाख 92 हजार 500 रुपए की नकदी सुरक्षित मिली। पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
इनका कहना है…
एटीएम में लूट का प्रयास किया गया है। लुटेरे एटीएम को तोड़कर बाहर ले गए लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो सके। प्रकरण दर्जकर तलाश की जा रही है। डा. प्रियंका रघुवंशी, सीओ नॉर्थ अजमेर
एटीएम में लूट का प्रयास किया गया है। लुटेरे एटीएम को तोड़कर बाहर ले गए लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो सके। प्रकरण दर्जकर तलाश की जा रही है। डा. प्रियंका रघुवंशी, सीओ नॉर्थ अजमेर