scriptPM Modi Ajmer Visit Highlights: सीएम-परिवहन मंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें, हो सकता है ये काम | PM Modi Ajmer Visit Highlights: Roadways staff in agiation mood | Patrika News
अजमेर

PM Modi Ajmer Visit Highlights: सीएम-परिवहन मंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें, हो सकता है ये काम

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 05, 2018 / 08:48 pm

raktim tiwari

PM Modi Ajmer Live Update

PM Modi Ajmer Live Update

अजमेर.

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताली नेताओं को वार्ता किए जाने तथा बुलाए जाने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला। शनिवार को रोडवेजकर्मी सीएम और परिवहन मंत्री का विरोध कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा और कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए अफसरों के हाथ-पैर फूले हुए हैं।
कर्मचारी नेता हजारी लाल चौधरी ने बताया कि इससे नाराज कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का विरोध किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के सभी डिपो के कर्मचारी अजमेर पहुंच रहे हैं। प्रदर्शन में सेवानिवृत कर्मचारी भी शामिल होंगे। वहीं हड़ताली कर्मचारियों का रोडवेज बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन जारी है।
कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करवाने तथा हड़ताली कर्मचारियों की मांगे माने जाने की मांग की। समिति अध्यक्ष मोहन चेलानी के अनुसार हड़ताल से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाई जाए। रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव बनवारी लाल, समिति के संयोजक सुनीत पट्टी ने भी कर्मचारियों ने भी मांग दोहराई।
पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर 1 बजे अजमेर पहुंचेंगे और कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे। पूर्व में उनके पुष्कर जाने की भी चर्चा थी लेकिन जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम में पुष्कर यात्रा का जिक्र नहीं है।
यह रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री सुबह 11.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे, दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर 12.50 बजे अजमेर कायड़ हैलीपेड पहुंचेंगे, दोपहर 1 बजे सभा स्थल पर आ जाएंगे, दोपहर 2.05 बजे सभा स्थल से वापस रवाना हो जाएंगे, दोपहर 2.15 बजे कायड़ हैलीपेड से जयपुर के लिए उड़ान, अपराह्न 3.05 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे, अपराह्न 3.55 पर उनका दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है।

Hindi News / Ajmer / PM Modi Ajmer Visit Highlights: सीएम-परिवहन मंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें, हो सकता है ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो