चेतावनी बेअसर…
अजमेर•Mar 06, 2019 / 12:00 pm•
Preeti
आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर पर्यटकों के स्नान के दौरान पैर फिसलने पर डूबने के कई हादसे पेश आ चुके हैं। इसके लिए प्रशासन न केवल घाट की चारदीवारी करवाई है बल्कि यहां नहाने की मनाही का चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है। रामप्रसाद घाट पर सौंदर्यीकरण कार्य भी किए गए हैं। इसके बावजूद लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आते और घाट पर नहाने लग जाते हैं। यहां दिनभर खानाबोदश लोगों का जमावड़ा भी लगा रहता है।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / हम नहीं सुधरेंगे ……………….