अजमेर नगर निगम में फिर भाजपा का कब्जा
– जिले में किशनगढ़ नगर परिषद और बिजयनगर पालिका में भी भाजपा को बहुमत
– केकड़ी व सरवाड़ पालिका में कांग्रेस ने बचाई साख
•Feb 01, 2021 / 12:51 pm•
Jai Makhija
अजमेर परबतपुरा स्थित मतगणना स्थल के निकट जुटे भाजपा समर्थक
अजमेर मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की जीत की सूचना पर जश्न मनाते कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक
अजमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर 1 वोट से जीत के बावजूद प्रमाण पत्र जारी नहीं करने पर भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस समर्थक में हुई कहासुनी।
अजमेर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को बस में बैठा कर जयपुर स्थित एक रिसोर्ट में ले जाते संगठन पदाधिकारी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलता मतगणना का कार्य।
भाजपा प्रत्याशी भारतीय श्रीवास्तव की जीत पर खुशी में बेटी रुचि श्रीवास्तव लगाया गले।
अजमेर में बाड़ाबंदी में भाजपा पार्षद शीलम बेरवा से परिजन मिले तो छलक पड़े आंसू।
अजमेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में परिणाम से पहले मतगणना स्थल पर जीत की प्रार्थना करती कांग्रेस की पराजित प्रत्याशी अरुणा कच्छावा।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / अजमेर नगर निगम…. देखिए नगर निकाय चुनाव की कुछ खास तस्वीरें