अजमेर

भिनाय तहसील में पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार पर एसीबी का शिकंजा : एसीबी कर रही है आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी

अजमेरMay 03, 2023 / 05:04 pm

manish Singh

भिनाय तहसील में पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर चौकी ने बुधवार दोपहर भिनाय तहसील में कार्रवाई करते हुए लीव रिजर्व पटवारी रामस्वरूप जाट को परिवादी से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी जाट ने परिवादी से जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत राशि की एक हजार रुपए वह सत्यापन की कार्रवाई के समय ले चुका था।
पुलिस उप महानिरीक्षक (एसीबी अजमेर) समीर सिंह ने बताया कि परिवादी की ओर से दी गई शिकायत पर
बुधवार को भिनाय तहसील कार्यालय में नागौर डेगना निववासी हाल लीव रिजर्व पटवारी निवासी रामस्वरूप जाट को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित रामस्वरूप जाट ने परिवादी को जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रूपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर चौकी अतुल साहू के निर्देशन में एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन की कार्रवाई में उसने रिश्वत की राशि में से एक हजार रूपए ले लिए। बुधवार को पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ में ट्रेप कार्यवाही को अंजाम देते हुए 2 हजार रूपए की रेश रिश्वत लेते पकड़ा।
‌‌आवास पर चल रही है तलाशी
डीआईजी समीर सिंह ने बताया कि एसीबी की दूसरी टीम पटवारी रामस्वरूप जाट के डेगाना व भिनाय स्थित आवास पर तलाशी ले रही है। उन्होंने बताया कि एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
टोल फ्री पर दे शिकायत
डीआईजी सिंह ने बताया कि एडीजी(अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) हेमन्त प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से एसीबी के टोल-फ्री हैल्पलाइन 1064 और वाट्सएप हैल्पलायइन नम्बर 9413502834 चौबीस घंटे शिकायत की जा सकती है। एसीबी आमजन के वैध कार्य को कराने में पूरी मदद करेगी।

Hindi News / Ajmer / भिनाय तहसील में पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.