अजमेर

नागफणी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी कर रहे निगरानी, दहशत में लोग

नागफणी इलाके में पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग के कार्मिकों को पैंथर के मूवमेंट पर निगरानी रखने को कहा है।

अजमेरAug 10, 2023 / 11:41 am

Nupur Sharma

हादसे और वर्चस्व की जंग में हर माह एक पैंथर हार रहा जिदंगी की ‘जंग’

अजमेर @ पत्रिका। नागफणी इलाके में पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग के कार्मिकों को पैंथर के मूवमेंट पर निगरानी रखने को कहा है। क्षेत्र में पैंथर दिखने से लोग दहशत में है।

नागफणी और इससे सटे पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट एक-दो दिन से बना हुआ है। क्षेत्रवासियों की मानें तो यहां दो-तीन पैंथर दिखे हैं। वन विभाग की टीम ने मंगलवार रात को गश्त की। बुधवार को भी विभाग की टीम ने इलाके को सर्च किया।

यह भी पढ़ें

बाघों के साथ रंग-बिरंगी तितलियों का भी घर है रणथम्भौर, पाई जाती है 55 प्रजातियां

मार्च-अप्रेल में दिखे थे पैंथर
बीते मार्च-अप्रेल में पृथ्वीराज स्मारक, हैप्पी वैली, मिस्त्री मोहल्ला-गुलाबबाड़ी, फ्रेजर रोड के निकट कुछ लोगों ने पैंथर देखा था। उन्होंने पैंथर के मूवमेंट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इसके बाद पैंथर कभी बस्ती तो कभी पहाड़ी इलाकों में दिखा।

क्षेत्र में बना हुआ है मूवमेंट
तारागढ़, हैप्पी वैली, सोमलपुर, बड़लिया, पुष्कर घाटी, नारेली सहित आस-पास के इलाकों में पैंथर का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। बीत चार-पांच साल में कई बार पैंथर दिख चुका है।

इनका कहना है…नागफणी इलाके में पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। स्टाफ को भी लगातार गश्त करने को कहा गया है। आवश्यकता पड़ने पर पिंजरा लगाया जाएगा।-शारदा प्रताप सिंह, सीसीएफ, वन विभाग

यह भी पढ़ें

आसमान छू रहे टमाटर के भाव, अब राजस्थान की सबसे बड़ी टमाटर मंडी से आई ये लेटेस्ट अपडेट

गणना में रहती है विशेष नजर
अजमेर मंडल प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा पर वन्य जीवों की गणना करता है। अजमेर-पुष्कर, ब्यावर और जवाजा क्षेत्र में पैंथर पर विभाग की विशेष नजरें रहती हैं। पहाड़ी इलाका और पेड़-पौधों के कारण इन इलाकों में अक्सर पैंथर दिखते हैं।

Hindi News / Ajmer / नागफणी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी कर रहे निगरानी, दहशत में लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.