14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से पहले पेयजल किल्लत की आहट

राजीव कॉलोनी में महिलाएं बर्तन लेकर सड़कों पर उतरीं  अजमेर.वैशाली नगर से सटे एक पहाड़ी इलाके में बसी राजीव कॉलोनी के बाशिंदे गर्मी आने से पहले ही पेयजल को तरसने लगे हैं। सोमवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होने से महिलाएं सड़कों पर उतर आयीं। भरी दोपहर में नारेबाजी कर महिलाओं नेअपने गुस्से का इजहार किया। […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 14, 2025

pani killat

pani killat

राजीव कॉलोनी में महिलाएं बर्तन लेकर सड़कों पर उतरीं

अजमेर.वैशाली नगर से सटे एक पहाड़ी इलाके में बसी राजीव कॉलोनी के बाशिंदे गर्मी आने से पहले ही पेयजल को तरसने लगे हैं। सोमवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होने से महिलाएं सड़कों पर उतर आयीं। भरी दोपहर में नारेबाजी कर महिलाओं नेअपने गुस्से का इजहार किया।

क्षेत्रीय महिलाओं रितु कंवर व रेखा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से लेकर लाइन मैन तक निरंतर पेयजल समस्या को लेकर अपनी बात कहते रहै हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक घड़ा पानी मुश्किल से भर पाते हैं। महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के कार्मिक समय बढ़ाने का भरोसा देते हें लेकिन प्रेशर से पानी नहीं आ पात ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्र की महिलाओं को नीचे आना पड़ता है।