निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत सराधना में 17, दांता में 15, बांसेली, भूडोल, बूबानी, डूमाड़ा, गनेहड़ा, कानस, मायापुर एवं तिलोरा में 13, अजयसर,अरड़का, बबाइयचा, बड़लिया, बीर, भांवता, गगवाना, कायमपुरा, नांद, नरवर, रामनेर की ढाणी एवं रसूलपुरा में 11, चाचियावास, गोडियावास, हटूंडी एवं पालरा में 9 तथा देवनगर, गेगल, सराना एवं ऊंटड़ा में 7 वार्डों के लिए मतदान होगा।
ईवीएम से होगा मतदान
मतदान दल 14 मार्च को रवाना होंगे। मतदान 15 मार्च को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त होगी। उप सरपंच के चुनाव 16 मार्च को होंगे। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से एवं पंच पद का चुनाव मत पत्र से करवाया जाएगा।
मतदान दल 14 मार्च को रवाना होंगे। मतदान 15 मार्च को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त होगी। उप सरपंच के चुनाव 16 मार्च को होंगे। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से एवं पंच पद का चुनाव मत पत्र से करवाया जाएगा।
उप सरपंच पद के हुए उप चुनाव अजमेर. जिले में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में रिक्त रहे उप सरपंचों के पद पर उप चुनाव हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति पीसांगन की पगारा ग्राम पंचायत के लिए शिवजी राम निर्विरोध, जवाजा की ग्राम पंचायत राजियावास के लिए अजीम सिंह चार मतों से एवं किशनगढ़ की ग्राम पंचायत रलावता के लिए कमल किशोर लॉटरी से उप सरपंच निर्वाचित हुए।