पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से हथियारबंद जवानों, पुलिसकर्मियों के साथ पाक जत्था चादर लेकर रवाना हुआ। इस दौरान कई पाक जायरीन नात पढ़ते और सूफियाना कलाम गाते चले। पाकिस्तान दूतावास के द्वितीय सचिव तारिक मसरूफ की अगुवाई में चादर दरगाह पहुंची।
दरगाह बाजार में जबरदस्त भीड़ के कारण पाक जत्थे को भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। पुलिस को भी जायरीन की सुरक्षा और चादर को आस्ताना शरीफ तक पहुंचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हथियारबंद जवानों, सीआईडी, आईबी के अधिकारियों-पुलिसकर्मियों ने कड़ी निगरानी रखी। खादिम सैयद बिलाल अंगारा शाह ने जियारत कराई।
भावुक हुए जायरीन
जायरीन ने पाक सरकार की तरफ से चादर पेश कर दोनों मुल्कों के बीच बेहतर ताल्लुकात की दुआ मांगी। कई जायरीन तो दरगाह में भावुक हो गए। वे गरीब नवाज के आस्थाना शरीफ, औलिया मस्जिद, शाहजहांनी मस्जिद, महफिल खाना, सहित अन्य जगह देखकर अभिभूत हुए।