Watch Video: Rain in Ajmer : बदला मौसम बदले नजारे…. यूं रहेगी व्यवस्था -रेलवे स्टेशन, गांधी भवन की तरफ से आने वाले वाहन गांधी भवन, चूड़ी बाजार, पी.आर.मार्ग,आगरागेट, फव्वारा सर्किल, बजरंगगढ से होते हुए जाएंगे।
-बजरंगगढ़ चौराहा, फव्वारा चौराहा से आने वाला वाहन आगरागेट से सूचना केन्द्र चौराहा, इंडिया मोटर सर्किल, कचहरी रोड होते हुए गांधी भवन, स्टेशन रोड से गुजरेंगे। -गांधी भवन चौराहा से पीआर मार्ग, आगरागेट, फव्वारा चौराहा, बजरंगगढ़ तक दोनों तरफ ठेले और वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे।
-आगरागेट चौराहा से सूचना केन्द्र चौराहा, इंडिया मोटर चौराहा, कचहरी रोड, गांधी भवन रोड के दोनों तरफ ठेले व वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। -जिन टेम्पो का 15 दिन बाहर व 15 दिन अन्दर का परमिट है, वे टेम्पो चालक/मालिक टेम्पों को परमिट की शर्तों के अनुसार वाहनों का संचालन करेगे। जो चालक/मालिक परमिट शर्तों की पालना नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें