अजमेर

दो जगह बिजली चोरी पर एक करोड़ का जुर्माना,मास्टर माइंड धरा

ब्यावर में फिर मीटर से छेड़छाड़,80 लाख जुर्मानानागौर के कुचेरा में स्टोन कटर पर चोरी पकड़ी
प्रबन्ध निदेशक खुद कर रहे मॉनिटरिंग

अजमेरFeb 09, 2021 / 10:11 pm

bhupendra singh

ajmer discom vigilance

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। निगम ने मीटर में डिवाइस लगाकर उद्यमियों को चोरी करवाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है । ब्यावर में एक फ र्म की जांच में मीटर से छेड़छाड़ मिलने पर 80 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नागौर के कुचेरा में स्टोन कटर पर हो रही बिजली चोरी पर 21 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
मीटर टेंपरिंग का मास्टर माइंड पकड़ा
अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में दीपक मीरा इंडस्ट्रीज में मीटर से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच में डिस्कॉम की विद्युत चोरी निरोधक पुलिस ने मास्टर माइंड प्रकाश चांदवानी को गिरफ्तार किया। पंचशील नगर गणेश गुवाड़ी में रहने वाला प्रकाश मीटर में छेद कर बिजली चोरी कराता था। टाटा पावर की टीम ने पालरा दीपक मीरा इंडस्ट्रीज के यहां बिजली चोरी पकड़ी थी। यहां मीटर की सीलें व एलटीसीटी टैम्पर्ड पाई गई थी। आरोपी चांदवानी आयरन सोल्डर के जरिए मीटर में बारीक छेद कर उसमें डिवाइस लगाकर बिजली चोरी करवाता था। बाद में उसे पुट्टी के जरिए भरते हुए पेंट कर दिया जाता था। दीपक मीरा इंडस्ट्री बिजली चोरी मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह और पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत के नेतृत्व में की गई गिरफ्तारी के बाद उसे रिमांड पर लेकर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी।
डिवाइस लगाकर हो रही थी चोरी
अजमेर डिस्कॉम की टीम ने एक जनवरी को ब्यावर को पीपलाज में राधा वल्लभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स कामक्षी मिनरल्स पर मासिक रीडिंग की थी। टीम को शक होने पर मीटर कब्जे में लेकर लैब में जांच करवाए जाने पर टेंपरिंग मिली। जिसपर फर्म पर 80 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
स्टोन कटर यूनिट में भी मिली चोरी

इसी तरह विजिलेंस टीम ने 28 जनवरी को चितावा में कंवरी देवी पत्नी मालाराम के स्टोन कटर पर छापा मारा। जांच में मीटर के पुश बटन के पास छेद मिला जिसमें पिन डालने पर मीटर बंद हो जाता था। उपभोक्ता पर 21 लाख 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाकर जांच शुरू कर दी गई है।
इनका कहना है
बिजली चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। यह राजकोष को नुकसान पहुंचाने के साथ ही करदाताओं और ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ भी अन्याय है। फ रार चोरों की धरपकड़ के साथ ही मीटर से छेड़छाड़ करने के मामलों में भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।
वी.एस.भाटी ,प्रबन्ध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम
read more: खाली पड़ी हैं तहसीलें, कैसे होगा काम

Hindi News / Ajmer / दो जगह बिजली चोरी पर एक करोड़ का जुर्माना,मास्टर माइंड धरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.