अजमेर

मेहनत के बूते पर परििस्थतियों को बनाना होगा अनुकूल

विधायक अनिता भदेल ने कहा, युवा आत्मनिर्भर समाज के निर्माण की करें रचना ,423 विलक्षण प्रतिभाओं का किया सम्मान
अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पद पर आसीन हो जाना नहीं वरन एक श्रेष्ठ आत्मनिर्भर समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना होना चाहिए।

अजमेरJun 09, 2023 / 12:14 am

Dilip

मेहनत के बूते पर परििस्थतियों को बनाना होगा अनुकूल

अजमेर. अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पद पर आसीन हो जाना नहीं वरन एक श्रेष्ठ आत्मनिर्भर समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कभी अनुकूल नहीं होतीं उन्हें अपनी मेहनत और लगन के बूते अनुकूल बनाना होता है। उन्होंने कहा कि कॅरियर चुनें तो पहले दिमाग की सुनें और समाज में अपनी भूमिका का ऊंचा लक्ष्य तय करें। इसका प्रमाण इस कार्यक्रम में 423 प्रतिभाओं ने सम्मान प्राप्त किया है। भदेल गुरुवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित विलक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाले 423 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि व वक्ता विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी को कॅरियर बनाने के लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कृषि की अहमियत बताई कि किस प्रकार किसान बुवाई व सिंचाई के बाद फसल पाता है इसका अनुमान नहीं है।सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की राधिका त्रिपाठी ने कला वर्ग में 99 प्रतिशत, वृन्दावन पब्लिक स्कूल की तारा मंगवानी ने वाणिज्य वर्ग में 99 प्रतिशत, मयूर स्कूल की कुमारी गुन जैन ने वाणिज्य वर्ग में 98.40 प्रतिशत, ऑल सेंट सी. सै. स्कूल की कृष खटोड ने विज्ञान वर्ग में 97.80 प्रतिशत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज के मनोज कुमार ने कला वर्ग में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
समारोह के अंत में पहल जन सेवा संस्थान अध्यक्ष नितेश आत्रेय ने संस्थान का परिचय देते हुए उदद्देश्यों पर प्रकाश डाला। भोपालकांत बैरवा, राहुल खटूमरा, अमित चैनानी, हेमन्त सुनारीवाल, हितेश ढाबरिया, सोनू माखीजानी आदि मौजूद रहे। संचालन वर्तिका शर्मा व प्रभारी विजेन्द्र कुमार बुन्दवाल व जे. पी. यादव ने किया।

Hindi News / Ajmer / मेहनत के बूते पर परििस्थतियों को बनाना होगा अनुकूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.