किस्तों में लेते रहे रकम
पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड प्रेम नगर गली नम्बर 7 निवासी ऐश्वर्य त्रिपाठी ने रिपोर्ट दी कि 26 नवम्बर को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिंक भेजकर सेबी से रजिस्टर्ड सी.एल.के. शेयर्स सिक्योरिटीज प्रा.लि. का प्रॉफिट प्लान शेयर किया गया। इसमें कम्पनी का 600 फीसदी मुनाफा दिखाया गया था। मुनाफे के प्रलोभन में आकर उसने 28 नवम्बर 2024 को 12 हजार 300 रूपए और उसी दिन 15 हजार रुपए मेसराज ट्रेडर्स के बैंक ऑफ महाराष्ट्र गढ़चिरोली में ट्रांसफर करवा दिए। एक दिसम्बर को उरी खाते में 15 हजार रुपए और जमा करवाए।
आईपीओ में निवेश का झांसा
त्रिपाठी ने शिकायत में बताया कि उसको कम्पनी ने सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ते हुए आईपीओ में 2 लाख 28 हजार रुपए के निवेश का प्रलोभन दिया। उसने 6 दिसम्बर को एक लाख व 9 दिसम्बर को एक लाख 28 हजार रुपए नेट बैंकिंग से जमा करवाए। राशि आईपीओ में अलॉटमेन्ट आने पर 2400 प्रति शेयर्स के हिसाब से जमा कराने के लिए दिए थे। उसे दिए प्रलोभन के आधार पर 11 दिसम्बर को 30 हजार गूगल पे से जमा करवाए। फिर 12 दिसम्बर को आईपीओ शेयर 2 लाख 26 हजार 800 रुपएए में बेच दिए। रकम उसके सोशल मीडिया अकाउंट में आ गई। फिर कम्पनी ने उसे मैसेज भेजकर क्रेडिट स्कोर 100 से घटकर 95 रहना बताकर राशि खाते में लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 100 करने की बाध्यता बताकर ढाई लाख जमा कराने को कहा। 13 दिसम्बर को ढाई लाख रुपए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लवजीत के खाते में जमा करवा दिए।
20 लाख के निवेश से इनकार
पीडित ने बताया कि उसका स्कोर 100 पाइंट कर उसे नए आईपीओ में निवेश पर मुनाफा ज्यादा देने के लिए 20 लाख 70 हजार रूपए जमा कराने को कहा जिससे उसने इनकार कर दिया।शेष रकम निकासी के लिए उसे 5 लाख रूपए जमा कराने को कहने पर उसने 31 दिसम्बर को पांच लाख रूपए कोटेक बैंक ब्रांच हैदराबाद के जे.आर. ट्रेडर्स दिलसुखनगर में जमा करवाए। इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट का नम्बर बंद कर दिया।