दिवाली तक नहीं होगी बारिश
इसी बीच मौसम विभाग ने 2 नवंबर तक आसमान मुख्य्तः साफ़ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है और किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में दीपावाली तक मौसम साफ़ रहेगा और कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ?
पिछले साल से ज्यादा पारा
पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में इस पर तापमान का ग्राफ ज्यादा बढ़ा हुआ है। बीते साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में गर्मी और धूप ने परेशान किया था। दूसरे पखवाड़े में गुलाबी ठंडक के चलते तापमान का ग्राफ नीचे गिरता हुआ 31.8 से 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस साल भरपूर बरसात के बावजूद मौसम में गर्माहट घुली हुई है।
href="https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/rajasthan-roadways-vacancy-recruitment-2024-apply-online-for-40-bus-conductors-in-anupgarh-19099383" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Job Vacancy 2024: RSRTC के इन पदों पर होगी भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
पिछले दिनों में तापमान
23 अक्टूबर-34.5
24 अक्टूबर-33.9
25 अक्टूबर-34.5
26 अक्टूबर-35.4
27 अक्टूबर-36.7
28 अक्टूबर-37.0