scriptपिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT | October's Highest Temperature Recorded Graph Not Falling Check IMD Alert For Diwali Weather Prediction | Patrika News
अजमेर

पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT

Weather Update: पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में इस पर तापमान का ग्राफ ज्यादा बढ़ा हुआ है। बीते साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में गर्मी और धूप ने परेशान किया था।

अजमेरOct 29, 2024 / 07:51 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather: जाते अक्टूबर में तीखी धूप और गर्मी ने सोमवार को भी परेशान किया। सुबह से शाम तक कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान उछलता हुआ 37.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले तीन दिन में पारे में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो चुकी है। न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा।हवा में घुली गर्माहट और तीखी धूप ने सुबह से परेशान दिया। गर्मी के कारण सड़कों पर भी ज्यादा चहल-पहल नहीं दिखी। शाम तक मौसम यूं ही बना रहा।

दिवाली तक नहीं होगी बारिश


इसी बीच मौसम विभाग ने 2 नवंबर तक आसमान मुख्य्तः साफ़ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है और किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में दीपावाली तक मौसम साफ़ रहेगा और कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें

IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ?

पिछले साल से ज्यादा पारा


पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में इस पर तापमान का ग्राफ ज्यादा बढ़ा हुआ है। बीते साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में गर्मी और धूप ने परेशान किया था। दूसरे पखवाड़े में गुलाबी ठंडक के चलते तापमान का ग्राफ नीचे गिरता हुआ 31.8 से 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस साल भरपूर बरसात के बावजूद मौसम में गर्माहट घुली हुई है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/rajasthan-roadways-vacancy-recruitment-2024-apply-online-for-40-bus-conductors-in-anupgarh-19099383" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Job Vacancy 2024: RSRTC के इन पदों पर होगी भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

पिछले दिनों में तापमान


23 अक्टूबर-34.5
24 अक्टूबर-33.9
25 अक्टूबर-34.5
26 अक्टूबर-35.4
27 अक्टूबर-36.7
28 अक्टूबर-37.0

Hindi News / Ajmer / पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो