अजमेर

NTSE exam: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रथम चरण नवंबर में

पाठ्यक्रम का स्तर बोर्ड की वर्तमान में संचालित कक्षा 9 एवं 10 के पाठ्यक्रम के अनुरूप रहेगा।

अजमेरAug 31, 2019 / 09:04 am

raktim tiwari

NTSE exam 2019

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के तत्वावधान में दसवीं (class 10th )में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (national talent search exam)-2019-20 के तहत प्रथम चरण (first phase) की परीक्षा 3 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क (without late fees) के 19 सितम्बर और विलम्ब शुल्क के साथ 26 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन (online form) किया जा सकेगा।
read more: Ajmer News – Dargah : बुर्के में पहुंचीं अभिनेत्री शिवानी, दरगाह में कराया मैकअप

सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि तीन नवम्बर को प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक परीक्षा (exam) होगी। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों (district head quarter) पर न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र (exam center) बनाया जाएगा। परीक्षा के निर्देश, नियम एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट (rbse portal) पर उपलब्ध है। पाठ्यक्रम (syallbus) का स्तर बोर्ड की वर्तमान में संचालित कक्षा 9 एवं 10 के पाठ्यक्रम के अनुरूप रहेगा।
read more: बिजली चोरी के गढ़ में लगाई ‘सेंध’

read more: Immmediate Action: मिश्रा को हटाकर डीगवाल को सौंपी जिम्मेदारी

सभी स्कूल होंगे शामिल
इसमें सभी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय (kendriya vidyalaya), पब्लिक (public school), नवोदय (navodaya vidyalya), मिशनरी (missioneary) , निजी (private), सरकारी (government), अद्र्धसरकारी स्कूल (semi private) के 2019-20 में दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
read more: बीसलपुर बांध : पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले

स्तर द्वितीय की परीक्षा 10 मई को

इनके लिए नवीं कक्षा में हिन्दी (hindi), अंग्रेजी (english), विज्ञान (science), गणित (maths), सामाजिक विज्ञान (social science) एवं तृतीय भाषा (third language) विषयों में समग्र रूप से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 प्रतिशत होगी। राज्य में स्तर प्रथम की परीक्षा में चयनित 485 अभ्यर्थियों की स्तर द्वितीय की परीक्षा 10 मई को होगी।
read more:RPSC: 34 महीने लगे भर्ती में, तीन साल बाद मिलेगी नौकरी

read more: तीर्थराज पुष्कर की हालत गांव से भी बदतर

Hindi News / Ajmer / NTSE exam: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रथम चरण नवंबर में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.