वर्तमान समय में बीमा भी जरूरी पूर्व मे डाक जीवन बीमा का लाभ केवल सरकारी/अद्र्धसरकारी कर्मचारियो द्वारा ही लिया जा सकता था परंतु अब इस क्षेत्र मे निजी कंपनी / गैर सरकारी के कर्मचारी एवं डिग्रीधारी भी शामिल किये गए है। सभी योग्य वर्गो द्वारा आर्थिक सुरक्षा के प्रयोजन से डाक जीवन बीमा का अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है।
इनका कहना है पीओएसबी बचत खातों के माध्यम से डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा की प्रति माह जमा होने वाले राशि को जमा करने की सुविधा से ग्राहको को अब ना तो डाकघर जाना पड़ेगा और ना ही कतार मे खड़े रह कर प्रतीक्षा करनी की आवश्यकता हो। इसके लिए ग्राहको को किसी भी तरह का अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी नहीं देंना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त ग्राहको द्वारा उक्त प्रीमियम मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा घर बैठे भी जमा किया जा सकता है।
कर्नल सुशील कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र read more: राखी भेजने के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था