अजमेर

-अब मोबाइल पर जानिए, कितनी बिजली खर्च हुई

 
पुष्कर से हुई फोर जी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत
-मीटर को मोबाइल की तरह पोस्टपेड व प्रीपेड उपयोग में ले सकेंगे

अजमेरNov 10, 2020 / 10:05 pm

bhupendra singh

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी v.s. bhati ने सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर में फोर जी तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया। स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह पोस्टपेड व प्रीपेड उपयोग में ले सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली की छीजत में कमी आएगी एवं बिजली electricity चोर अब मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही डिस्कॉम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से निगम व आमजन दोनों को ही फ ायदा होगा। इसमे मीटर रीडर को रीडिंग लेने घर-घर नहीं जाना होगा। उपभोक्ता को बिजली गुल होने की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी एवं मीटर में ऑनलाइन तरीके से लोड को घटाया व बढ़ाया जा सकेगा। इस मौके पर निदेशक वित्त एस.एम.माथुर सचिव प्रशासन, एन.एल.राठी एवं डिस्कॉम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ऑन लाइन होगी मॉनेटरिंग

भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें लगी सिम की मदद से उपभोक्ता कभी भी और कही से भी अपने मोबाइल के माध्यम से ही ऑनलाइन स्वयं का विद्युत उपभोग देख सकता है व बिजली का बिल डाउनलोड कर सकता है। स्मार्ट मीटर को मोबाइल mobile की तरह प्रीपेड व पोस्टपेड उपयोग में लिया जा सकेगा। भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी एवं बिजली की छीजत में कमी आएगी। बिजली चोर मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी नही कर पाएंगे। बिजली चोरी या मीटर से छेड़छाड़ करने पर डिस्कॉम द्वारा बिजली का कनेक्शन ऑनलाइन ही काट दिया जाएगा। एप के जरिए बिल डाउन लोड किया जा सकेगा। लेट बिल की शिकायत दूर होगी। उपभोक्ता चाहे तो अपना उपभोग बंद कर सकता है।
फैक्ट फाइल

अजमेर डिस्कॉम के तहत आने वाले 30 शहरों में आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1 लाख 90 हजार 822 स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना है। ईईएसएल कम्पनी ही मीटरों की खरीद कर इन्हें लगाएगी। निगम के प्रबन्ध निदेशक ने पिछले महीने ही स्मार्टमीटर निर्माता कम्पनी के साथ बैठक की थी। 90 हजार फोर जी स्मार्ट मीटर जोधपुर विद्युत वितरण निगम में लगाए जाएंगे।
इनका कहना है

स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर इसके परिणाम सकरात्मक आते है तो डिस्कॉम के क्षेत्राधीन अन्य जिलों के उपखंडों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

वी.एस.भाटी प्रबन्ध निदेशक,अजमेर डिस्कॉम
read more: दो दिन में साढ़े तीन हजार से ज्यादा घर हुए रोशन

Hindi News / Ajmer / -अब मोबाइल पर जानिए, कितनी बिजली खर्च हुई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.