अजमेर

राजीव आवास योजना के तहत अजमेर में नहीं बना एक भी आवास

सरकार ने सभी जिलों से मांगी प्रगति रिपोर्ट

अजमेरMar 12, 2020 / 07:20 pm

bhupendra singh

ada

अजमेर.सरकार बदलते ही एक बार फिर राजीव आवास योजना (Rajiv Awas Yojana ) की याद आ गई है। राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन(रूडसिको) rudsico ने सभी विकास प्राधिकरण,नगर सुधार न्यास तथा नगर पालिकाओं से इसकी प्रति रिपोर्ट मांगी है। रूडसिको के अनुसार राजीव आवास योजना के स्वीकृत कार्य २०१६ तक पूर्ण किए जाने थे लेकिन कई जगह कार्य पूर्ण ही नहीं हुए तो कई जगहों पर कार्य शुरु ही नहीं किए जा सके। सभी निकाय जहां स्वीकृति परियोजना के तहत पात्र लाभार्थी उपलब्ध नहीं हो तो नए लाभार्थियों का चयन ३ महीने में किया जाए। स्वीकृत कार्य जिनको प्रारंभ व पूर्ण करने की संभावना नहीं है उनके पेटे जारी केन्द्र व राज्याशं हिस्सा राशि रूडसीको को लौटाई जाए।
मकान बनाने के बजाय लौटा दिए करोड़ों रुपए
राजीव आवास योजना अजमेर में स्वीकृत पायलट प्रोजेक्ट के तहत अम्बेडकर नगर,पसंद नगर एवं ईदगाह बस्ती में आवास निर्माण होना था। कार्य स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरु ही नहीं हो सका। परियोजना की स्वीकृत राशि 85.11 करोड़ में से 6 करोड़ 49 लाख 68 हजार (केन्द्राश एवं राज्यांश) जो अजमेर विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुई थी,इसकी डीपीआर को डी-सेंक्शन करवाते हुए प्राप्त राशि ब्याज सहित 7 करोड़ 66 लाख 88 हजार 265 रुपए लौटा दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर पड़ेगा असर
रूडसिको के अनुसार राजीव आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का आवंटन व भौतिक कब्जा लाभार्थियों को नहीं दिए जाने के कारण उन योजनाओं में व्यय राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हाल ही में स्वीकृत/ प्रस्तावित अन्य परियोजनाएं भी प्रभावित होंगी अर्थात इन स्वीकृत/ प्रस्तावित योजनाओं में केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि अथवा नई योनजनाओं की स्वीकृति में बाधा आना स्वाभाविक है। इसके लिए आवासों का आवंटन व कब्जा पत्र तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें।
read more: शहर में बनेगी ग्रीन वॉल, निखरेंगे चौराहे

Hindi News / Ajmer / राजीव आवास योजना के तहत अजमेर में नहीं बना एक भी आवास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.